लखनऊ: यूपी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन - यूपी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन
यूपी की राजधानी लखनऊ में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के उपाय बताए गए.
लखनऊ: राजधानी के थाना ठाकुरगंज स्थित घंटाघर पर 2 अक्टूबर की शाम को उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के टीम ने कोरोना को के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. इस दौरान समाज के हर वर्ग को कोरोना महामारी से बचने को लेकर तमाम उपायों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश दिया. वहीं लखनऊ कमिश्नरेट की इस मुहिम को आगे भी जारी रखने के लिए संकेत दिए गए हैं.
2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जयंती पर देश की तमाम सामाजिक संस्थाओं ने नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी द्वारा लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक किया. वहीं राजधानी लखनऊ में भी ठाकुरगंज क्षेत्र में स्थित घंटाघर धरोहर का लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की सामाजिक संस्था 'बामा सारथी' ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना जैसे महामारी से बचने के लिए कई उपाय बताए. इस दौरान नुक्कड़ नाटक सभा के द्वारा गांधी जी द्वारा दिए गए उपदेश को को भी याद किया गया.