ETV Bharat / state

वर्ल्ड समर गेम्स : यूपी के खिलाड़ियों ने बजाया डंका, तीन स्वर्ण सहित जीते कुल 10 पदक

आबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड समर गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी इन खेलों में बेहतरीन कौशल दिखाया है. राज्य के पांच खिलाड़ियों ने इन खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. इन खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड समेत कुल 10 पदक जीतकर भारत को पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया.

वर्ल्ड समर गेम्स में यूपी के खिलाड़ियों का डंका
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 10:39 AM IST

लखनऊ: आबू धाबी में 8 से 21 मार्च तक चलने वाले वर्ल्ड समर गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कुल 43 स्वर्णके साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों काअहम योगदान रहा है. विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है.

इन खेलों में भारतीय दल में पांच खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से हैं. इन पांचों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में पदक जीते हैं. इसमें अलंकृत गुप्ता ने 2 व 5 किलोमीटर साइकिलिंग में कांस्य पदक जीता है. एथलेटिक्स में पूजा शंकर ने 100 मीटर रेस में गोल्ड व 200 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया है.

प्रिया कुशवाहा ने रोलर स्केटिंग की 300 व 1000 मीटर स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया साथ ही उन्होंने रिले वर्ग का कांस्य पदक भी भारत की झोली में डाला. इसके अलावा राहुल सिंह को बास्केटबॉल में कास्य पदक हासिल हुआ. वहीं इच्छा पटेल ने पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में रजतऔर कांस्य पदक अर्जित कर देश तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाया.

लखनऊ: आबू धाबी में 8 से 21 मार्च तक चलने वाले वर्ल्ड समर गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कुल 43 स्वर्णके साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों काअहम योगदान रहा है. विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है.

इन खेलों में भारतीय दल में पांच खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से हैं. इन पांचों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में पदक जीते हैं. इसमें अलंकृत गुप्ता ने 2 व 5 किलोमीटर साइकिलिंग में कांस्य पदक जीता है. एथलेटिक्स में पूजा शंकर ने 100 मीटर रेस में गोल्ड व 200 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया है.

प्रिया कुशवाहा ने रोलर स्केटिंग की 300 व 1000 मीटर स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया साथ ही उन्होंने रिले वर्ग का कांस्य पदक भी भारत की झोली में डाला. इसके अलावा राहुल सिंह को बास्केटबॉल में कास्य पदक हासिल हुआ. वहीं इच्छा पटेल ने पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में रजतऔर कांस्य पदक अर्जित कर देश तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाया.
Intro:आबू धाबी में आयोजित किया जा रहे हैं वर्ल्ड समर गेम्स 2019 के विभिन्न स्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों ने पदक जीते. उत्तर प्रदेश से कुल पांच खिलाड़ी अलंकृत गुप्ता (साइकिलिंग), पूजा शंकर (एथलेटिक्स), प्रिया कुशवाहा (रोलर स्केटिंग), इच्छा पटेल (पावर लिफ्टिंग) और राहुल सिंह (बास्केटबॉल) के लिए स्पेशल ओलंपिक में हिस्सा लेने गए थे.


Body:अबू धाबी में 8 से 21 मार्च 2019 तक होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स में भारत की तरफ से उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें अलंकृत गुप्ता ने 2 किलोमीटर 5 किलोमीटर साइकिलिंग में कांस्य पदक, पूजा शंकर ने एथलेटिक्स के 100 मीटर में गोल्ड व 200 मीटर में रजत पदक, प्रिया कुशवाहा ने रोलर स्केटिंग में 300 मीटर में गोल्ड और 1000 मीटर में गोल्ड तथा रिले में कांस्य, राहुल सिंह में बास्केटबॉल में कास्य, एवं इच्छा पटेल ने पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में रजत पदक और पॉवरलिफ्टिंग में कांस्य पदक अर्जित कर देश तथा प्रदेश का नाम रोशन किया.
वर्ल्ड वर गेम्स में भारत 43 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है.



Conclusion:Note
photo 1 - Ichchha Patel
photo 2 - Rahul Singh
photo 3 - Priya Kushwaha
photo 4 - Alankrit Gupta
photo 5 - Pooja Shanker


Trainee Reporter
Amit Kanoujia
9958403733
9121292524
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.