लखनऊ: आबू धाबी में 8 से 21 मार्च तक चलने वाले वर्ल्ड समर गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. कुल 43 स्वर्णके साथ भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. भारत के इस बेहतरीन प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों काअहम योगदान रहा है. विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे राज्य के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया है.
इन खेलों में भारतीय दल में पांच खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से हैं. इन पांचों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में पदक जीते हैं. इसमें अलंकृत गुप्ता ने 2 व 5 किलोमीटर साइकिलिंग में कांस्य पदक जीता है. एथलेटिक्स में पूजा शंकर ने 100 मीटर रेस में गोल्ड व 200 मीटर में रजत पदक प्राप्त किया है.
प्रिया कुशवाहा ने रोलर स्केटिंग की 300 व 1000 मीटर स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया साथ ही उन्होंने रिले वर्ग का कांस्य पदक भी भारत की झोली में डाला. इसके अलावा राहुल सिंह को बास्केटबॉल में कास्य पदक हासिल हुआ. वहीं इच्छा पटेल ने पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में रजतऔर कांस्य पदक अर्जित कर देश तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाया.