लखनऊ: राज्य के खिलाड़ी देश भर में यूपी का नाम रौशन कर रहे हैं. सोमवार को मोहाली के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 29वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, तीन रजत व सात कांस्य पदक जीत कर राज्य का परचम फहराया. वहीं, हाल ही में लक्ष्मण अवार्ड विजेता सूरज यादव ने शानशू वर्ग के 70 किलोग्राम भारवर्ग में और भानू सिंह ने ताउलू के चा-क्वान् में स्वर्ण पदक जीते हैं.
यूपी वुशू टीम ने झटके दो स्वर्ण, तीन रजत व सात कांस्य
यूपी वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ के अनुसार प्रदेश के खिलाड़ि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और निकट भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक वालों में भानू सिंह और सूरज यादव को स्वर्ण. शिवम भाटी, मिलन चपराना हुमा खान को रजत जबकि बुलबुल चौधरी, विशाखा मलिक, मनीषा भाटी, राहुल भाटी, ऋषभ नागर, अशोक कुमार यादव और सृष्टि गोयल को कांस्य पदक मिला है.
उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला हैंडबॉल टीम का ट्रायल 3 मार्च को
वहीं, उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला हैंडबॉल टीम के ट्रायल 3 मार्च को चौक स्टेडियम पर सुबह 11 बजे से होंगे. इस ट्रायल के माध्यम से चयनित उत्तर प्रदेश की टीम आगामी 49वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.
यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप आगामी 17 से 21 मार्च तक उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित होगी. इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए यूपी टीम के ट्रायल के बाद चौक स्टेडियम में 3 मार्च से कैंप भी लग जाएगा.