ETV Bharat / state

यूपी के पीसीएस अफसरों ने गाड़े यूपीएससी में कामयाबी के झंडे - लखनऊ सिटी न्यूज

यूपीएससी- 2020 (upsc result 2020) के परिणाम में अबकी यूपी के पीसीएस अधिकारियों का जलवा रहा. वहीं, एसडीएम पद पर तैनात करीब 10 अधिकारियों ने यूपीएससी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. साथ ही एक आईपीएस अधिकारी भी यूपी कैडर में आईएएस होंगे.

एसडीएम पद पर तैनात आदित्य कुमार को यूपीएससी में मिली कामयाबी के बाद मिठाई खिलाते औरेया के डीएम
एसडीएम पद पर तैनात आदित्य कुमार को यूपीएससी में मिली कामयाबी के बाद मिठाई खिलाते औरेया के डीएम
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 10:16 AM IST

लखनऊ: यूपीएससी- 2020 के परिणाम (upsc result 2020) में अबकी उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों का जलवा (UP PCS officers got success) देखते बना. वहीं, एसडीएम पद पर तैनात करीब 10 अधिकारियों ने यूपीएससी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. साथ ही अब एक आईपीएस अधिकारी भी यूपी कैडर में आईएएस होंगे.

इधर, परिणाम आने के बाद खुशी की लहर देखने को मिली. पीसीएस डॉ. बुशरा बानो ने यूपीएससी में 234वां रैंक हासिल किया है. डॉ. बुशरा बानो एसडीएम टूंडला फिरोजाबाद में तैनात हैं. साथ ही बानो को आयकर विभाग मिलना तय माना जा रहा है. वहीं, पीसीएस अपूर्वा भरत को 363वीं रैक मिली है.

पीसीएस 2018 बैच की हैं और उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं. आदित्य सिंह भी पीसीएस 2018 बैच के हैं और वर्तमान में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं, उन्हें अबकी यूपीएससी में 92वां रैंक हासिल हुआ है.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी के जनप्रतिनिधि बनने के पूरे होंगे 20 साल, यूपी भाजपा इस अवसर को बनाएगी यादगार

एक अन्य पीसीएस अधिकारी प्रखर 2020 बैच के हैं और वे भी उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं और उन्होंने भी यूपीएससी क्लीयर कर लिया है. वहीं, पीसीएस शिवाकाशी को 64वीं रैक मिली है. शिवाकाशी भी 2020 बैच की हैं और उपजिलाधिकारी के पद पर वर्तमान में तैनात हैं.

पीसीएस विशाल श्रीवास्तव 2019 बैच के हैं (टॉपर) और उनको आईएएस में 591वी रैंक मिली हैं तो पीसीएस अभिषेक कुमार सिंह 2019 बैच के हैं और उन्हें यूपीएससी में 240वां रैंक हासिल हुआ है. इधर, पीसीएस अधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी भी 2019 बैच के हैं और उन्हें 557वी रैंक मिली है.

वहीं, पीसीएस अधिकारी रजत कुमार पाल 2020 बैच के हैं और उन्हें 394 रैंक हासिल हुआ है तो 2010 बैच की पीसीएस अधिकारी प्रिया यादव को उक्त परिणाम में 276वां स्थान प्राप्त हुआ है.

नई दिल्ली के यूपी भवन में सीएफओ पूनम मिश्रा के बेटे शाश्वत त्रिपुरारी को उक्त परिणाम में 19वां स्थान हासिल हुआ है. साथ ही बताया गया कि शाश्वत अब यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बनेंगे. आपको बता दें कि यूपी कैडर 2019 बैच में शास्वत आईपीएस चुने गए थे.

लखनऊ: यूपीएससी- 2020 के परिणाम (upsc result 2020) में अबकी उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों का जलवा (UP PCS officers got success) देखते बना. वहीं, एसडीएम पद पर तैनात करीब 10 अधिकारियों ने यूपीएससी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. साथ ही अब एक आईपीएस अधिकारी भी यूपी कैडर में आईएएस होंगे.

इधर, परिणाम आने के बाद खुशी की लहर देखने को मिली. पीसीएस डॉ. बुशरा बानो ने यूपीएससी में 234वां रैंक हासिल किया है. डॉ. बुशरा बानो एसडीएम टूंडला फिरोजाबाद में तैनात हैं. साथ ही बानो को आयकर विभाग मिलना तय माना जा रहा है. वहीं, पीसीएस अपूर्वा भरत को 363वीं रैक मिली है.

पीसीएस 2018 बैच की हैं और उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं. आदित्य सिंह भी पीसीएस 2018 बैच के हैं और वर्तमान में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं, उन्हें अबकी यूपीएससी में 92वां रैंक हासिल हुआ है.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी के जनप्रतिनिधि बनने के पूरे होंगे 20 साल, यूपी भाजपा इस अवसर को बनाएगी यादगार

एक अन्य पीसीएस अधिकारी प्रखर 2020 बैच के हैं और वे भी उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं और उन्होंने भी यूपीएससी क्लीयर कर लिया है. वहीं, पीसीएस शिवाकाशी को 64वीं रैक मिली है. शिवाकाशी भी 2020 बैच की हैं और उपजिलाधिकारी के पद पर वर्तमान में तैनात हैं.

पीसीएस विशाल श्रीवास्तव 2019 बैच के हैं (टॉपर) और उनको आईएएस में 591वी रैंक मिली हैं तो पीसीएस अभिषेक कुमार सिंह 2019 बैच के हैं और उन्हें यूपीएससी में 240वां रैंक हासिल हुआ है. इधर, पीसीएस अधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी भी 2019 बैच के हैं और उन्हें 557वी रैंक मिली है.

वहीं, पीसीएस अधिकारी रजत कुमार पाल 2020 बैच के हैं और उन्हें 394 रैंक हासिल हुआ है तो 2010 बैच की पीसीएस अधिकारी प्रिया यादव को उक्त परिणाम में 276वां स्थान प्राप्त हुआ है.

नई दिल्ली के यूपी भवन में सीएफओ पूनम मिश्रा के बेटे शाश्वत त्रिपुरारी को उक्त परिणाम में 19वां स्थान हासिल हुआ है. साथ ही बताया गया कि शाश्वत अब यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बनेंगे. आपको बता दें कि यूपी कैडर 2019 बैच में शास्वत आईपीएस चुने गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.