लखनऊ: शनिवार को प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में ग्राम प्रधान के 128 पद सहित अन्य रिक्त पंचायत प्रतिनिधियों के पदों पर मतदान कराया गया. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी संबंधित जिलों में रिक्त पदों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए मतदान कराया गया. निर्वाचन आयोग के मुताबकि, करीब 64.74 फीसदी मतदान सभी संबंधित जगह पर हुआ है. इसके साथ ही आयोग ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने का दावा किया है.
सभी संबंधित जिलों में रिक्त पदों पर हुए मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से शुरू हुई. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रिटर्निग अफसरों की उपस्थिति में मतदान कराया गया. तमाम मतदान केंद्रों पर देर शाम तक लोग लाइन लगाकर मतदान करते रहे. शाम 6:00 बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अब 14 जून को मतगणना कराई जाएगी.
जिला पंचायत सदस्य के रिक्त 7 पदों के लिए कुल 72 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 6 नामांकन पत्र रद्द होने एवं 5 नाम वापसी, एक सदस्य जिला पंचायत निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 6 पदों पर मतदान कराया गया. इसी प्रकार सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त 184 पदों के लिए 635 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें 29 नामांकन रद्द होने एवं 64 उम्मीदवारों द्वारा अपने नामांकन वापस लिए गए थे. 39 सदस्य क्षेत्र पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के बाद आज 140 पदों पर मतदान हुआ.
इसी तरह प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त 156 पदों के लिए 667 नामांकन दाखिल हुए थे, जिसमें 08 नामांकन रद्द होने एवं 92 नाम वापसी और 26 निर्विरोध निर्वाचित हो जाने के बाद आज 128 पदों पर मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. इसी प्रकार 2,27,504 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के लिए 2,36,118 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें 6766 नामांकन रद्द होने एवं 7013 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद 2,07,935 सदस्य ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके बाद 13,322 रिक्त पदों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. शनिवार को हुए मतदान के लिए प्रदेश भर में 8321 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
इसे भी पढ़ें:रूमी दरवाजे में बढ़ती दरारों से गहराया अस्तित्व पर संकट