ETV Bharat / state

नोएडा फिल्म सिटी होगी भारतीयता, राष्ट्रीयता और संस्कारों से लबरेज : राजू श्रीवास्तव - राजू श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा मुंबई के मुकाबले प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी बेहतर होगी. देश की कहानी कहेगी और इस तरह के प्रकरणों से दूर होगी जैसा कि मुंबई में हो रहा है.

राजू श्रीवास्तव.
राजू श्रीवास्तव.
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 4:57 PM IST

लखनऊ: राजू श्रीवास्तव इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अर्बन कांक्लेव में बतौर अतिथि आए हुए थे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया को डिवेलप करने के लिए कृत संकल्पित हैं. इसका एक नजारा आज लखनऊ में नजर आया है.

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा मुंबई के मुकाबले उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी बेहतर होगी. देश की कहानी कहेगी और इस तरह के प्रकरणों से दूर होगी जैसा कि मुंबई में हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कलाकारों को मिलेगा मौका. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि उनकी एक नई फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है, जो 3 महीने बाद रिलीज होगी.

राजू श्रीवास्तव के साथ बातचीत.

उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास में लगे हुए हैं. उसी तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यूपी को विकास की राह पर ले जा रहे हैं. राजू श्रीवास्तव से जब यह पूछा गया कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में नित नए विवाद सामने आते हैं और अभी 2 दिन पहले ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स के मामले में पकड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसी तो नहीं मिलेगा अनुदान: राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव ने इस बारे में कहा कि हमारी फिल्म सिटी पूरी दुनिया में एक खास प्रोजेक्ट है. यह अत्याधुनिक व्यवस्थाएं फिल्म निर्माण के लिए होंगी. मगर भारतीयता, राष्ट्रीयता और हमारे संस्कारों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. यह फिल्म सिटी दुनिया में एक आदर्श होगी. फिल्म सिटी बनने के बाद क्या वे खुद फिल्म निर्देशन भी करेंगे. इस पर राजू श्रीवास्तव ने कहा की फिल्म निर्माण को लेकर अभी उनका कोई इरादा नहीं है. वह अभी फिल्मों में काम करना जारी रखेंगे, और उनकी एक फिल्म की शूटिंग लखनऊ में ही चल रही है.

लखनऊ: राजू श्रीवास्तव इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अर्बन कांक्लेव में बतौर अतिथि आए हुए थे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया को डिवेलप करने के लिए कृत संकल्पित हैं. इसका एक नजारा आज लखनऊ में नजर आया है.

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने कहा मुंबई के मुकाबले उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी बेहतर होगी. देश की कहानी कहेगी और इस तरह के प्रकरणों से दूर होगी जैसा कि मुंबई में हो रहा है. उत्तर प्रदेश के कलाकारों को मिलेगा मौका. ईटीवी भारत से खास बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को कहा कि उनकी एक नई फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है, जो 3 महीने बाद रिलीज होगी.

राजू श्रीवास्तव के साथ बातचीत.

उन्होंने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री मोदी देश के विकास में लगे हुए हैं. उसी तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यूपी को विकास की राह पर ले जा रहे हैं. राजू श्रीवास्तव से जब यह पूछा गया कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में नित नए विवाद सामने आते हैं और अभी 2 दिन पहले ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स के मामले में पकड़े गए हैं.

इसे भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसी तो नहीं मिलेगा अनुदान: राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव ने इस बारे में कहा कि हमारी फिल्म सिटी पूरी दुनिया में एक खास प्रोजेक्ट है. यह अत्याधुनिक व्यवस्थाएं फिल्म निर्माण के लिए होंगी. मगर भारतीयता, राष्ट्रीयता और हमारे संस्कारों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. यह फिल्म सिटी दुनिया में एक आदर्श होगी. फिल्म सिटी बनने के बाद क्या वे खुद फिल्म निर्देशन भी करेंगे. इस पर राजू श्रीवास्तव ने कहा की फिल्म निर्माण को लेकर अभी उनका कोई इरादा नहीं है. वह अभी फिल्मों में काम करना जारी रखेंगे, और उनकी एक फिल्म की शूटिंग लखनऊ में ही चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.