ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2023 में लगी बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ड्यूटी, स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं बचे शिक्षक - उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र

यूपी नगर निकाय और नगर निगम चुनाव में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी शिक्षकों को चुनाव आयोग के आदेशानुसार 3 मई को मतदान केंद्र पर रिपोर्ट करना है. जबकि शिक्षा विभाग की तरफ से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद न करने पर शिक्षक परेशान हो गए हैं.

बेसिक शिक्षा
बेसिक शिक्षा
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:21 PM IST

लखनऊः राजधानी सहित प्रदेश के 37 जिलों में 4 मई को नगर निकाय और नगर निगम के चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी कर्मचारियों, शिक्षकों को 3 मई को ईवीएम मशीन लेकर अपने मतदान केंद्र पर रिपोर्ट करना है. इस तरह 3 मई को प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के बिना ही संचालित होंगे. साथ ही शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यालयों को बंद करने का आदेश अभी तक नहीं जारी किया गया है.

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि, राजधानी सहित 37 जिलों में जहां 4 मई को मतदान होना है. इन सभी जिलों के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है. 4 तारीख के मतदान को देखते हुए 3 मई को ही सभी शिक्षकों को चुनाव आयोग के बताए जगह पर रिपोर्ट करना है. उन्होंने बताया कि राजधानी सहित इन 37 जिलों में हजारों स्कूल ऐसे हैं, जहां पर एक भी शिक्षक नहीं रह गए हैं. सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. 3 मई को विद्यालय खुला होने पर आने वाले विद्यार्थियों को कौन देखेगा. इसके लिए विभाग की ओर से कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है. साथ ही न विभाग की ओर से स्कूलों को बंद करने का कोई निर्देश जारी किया गया है.

प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि, इन जिलों में कुछ प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर ना तो अनुदेशक हैं और ना ही शिक्षामित्र हैं. ऐसे में वहां तो पूरी तरह से पढ़ाई ठप हो जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग को 3 तारीख को स्कूलों को बंद कर देने का निर्देश देना चाहिए. नहीं तो इन विद्यालयों में आने वाले विद्यार्थियों की जिम्मेदारी कौन लेगा. साथ ही राजधानी में ही बेसिक शिक्षा परिषद के 1600 से अधिक विद्यालय हैं. जहां पर करीब 2 लाख से विद्यार्थी विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, राजधानी के सभी विद्यालय लगभग पूरी तरह से खाली हो गए हैं. जिन विद्यालयों में शिक्षा मित्र व अनुदेशक हैं. वहां उन्हीं के सहारे ही विद्यालय में पढ़ाई हो पाना संभव है.

यह भी पढ़ें-CM Yogi बोले, माफिया की कब्जाई जमीन पर बनेंगे गरीबों के आशियाने, एक महीने में मिलेगी चाभी

लखनऊः राजधानी सहित प्रदेश के 37 जिलों में 4 मई को नगर निकाय और नगर निगम के चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. निर्वाचन आयोग द्वारा सभी कर्मचारियों, शिक्षकों को 3 मई को ईवीएम मशीन लेकर अपने मतदान केंद्र पर रिपोर्ट करना है. इस तरह 3 मई को प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के बिना ही संचालित होंगे. साथ ही शिक्षा विभाग की तरफ से विद्यालयों को बंद करने का आदेश अभी तक नहीं जारी किया गया है.

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि, राजधानी सहित 37 जिलों में जहां 4 मई को मतदान होना है. इन सभी जिलों के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगा दी गई है. 4 तारीख के मतदान को देखते हुए 3 मई को ही सभी शिक्षकों को चुनाव आयोग के बताए जगह पर रिपोर्ट करना है. उन्होंने बताया कि राजधानी सहित इन 37 जिलों में हजारों स्कूल ऐसे हैं, जहां पर एक भी शिक्षक नहीं रह गए हैं. सभी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है. 3 मई को विद्यालय खुला होने पर आने वाले विद्यार्थियों को कौन देखेगा. इसके लिए विभाग की ओर से कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है. साथ ही न विभाग की ओर से स्कूलों को बंद करने का कोई निर्देश जारी किया गया है.

प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि, इन जिलों में कुछ प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर ना तो अनुदेशक हैं और ना ही शिक्षामित्र हैं. ऐसे में वहां तो पूरी तरह से पढ़ाई ठप हो जाएगी. बेसिक शिक्षा विभाग को 3 तारीख को स्कूलों को बंद कर देने का निर्देश देना चाहिए. नहीं तो इन विद्यालयों में आने वाले विद्यार्थियों की जिम्मेदारी कौन लेगा. साथ ही राजधानी में ही बेसिक शिक्षा परिषद के 1600 से अधिक विद्यालय हैं. जहां पर करीब 2 लाख से विद्यार्थी विभिन्न कक्षाओं में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, राजधानी के सभी विद्यालय लगभग पूरी तरह से खाली हो गए हैं. जिन विद्यालयों में शिक्षा मित्र व अनुदेशक हैं. वहां उन्हीं के सहारे ही विद्यालय में पढ़ाई हो पाना संभव है.

यह भी पढ़ें-CM Yogi बोले, माफिया की कब्जाई जमीन पर बनेंगे गरीबों के आशियाने, एक महीने में मिलेगी चाभी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.