ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस : अजय राय - लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन समेत राज्य कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को कांग्रेस उठाएगी. इसकी रूपरेखा का संकेत नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिया है. अजय राय का कहना है कि पार्टी न सिर्फ इन मुद्दों को उठाएगी, बल्कि सरकार बनने पर लागू भी करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 11:03 PM IST

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस. देखें खबर

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से अपनी राजनीति पर काम करना शुरू कर दिया. एक फिर से कांग्रेस उत्तर प्रदेश में उन मुद्दों पर फोकस कर रही है. जिसे न केवल पार्टी को बल्कि उसके गठबंधन में शामिल सहयोगियों को भी मदद मिले. पार्टी के नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसके संकेत भी देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के समय जो घोषणा पत्र जारी किया था. कांग्रेस उसके कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, रोजगार जैसे अहम मुद्दों को न केवल घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कह रही है. बल्कि सरकार बनने पर इसे लागू करने का भी आश्वासन दे रही है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के हालिया बयानों को देख तो वह उत्तर प्रदेश के जमीनी मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कह रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.
लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. क्या सरकार अपने वादे को पूरा कर पाई है. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार देने के लिए करोड़ों रुपये केवल और केवल प्रचार प्रचार पर ही खर्च कर रही है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी बीते डेढ़ महीने से लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही वे आए दिन कभी मुख्यमंत्री आवास तो कभी शिक्षा निदेशालय का घेराव भी कर रहे हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार उनकी समस्याओं का निदान करने में पूरी तरह से विफल है.

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.
लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.


पुरानी पेंशन लागू करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा. सरकारी कर्मचारियों का प्रमुख मुद्दा पुरानी पेंशन है. घोसी में हुए उपचुनाव व 2022 के विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलट के परिणाम में आए परिवर्तन यह बताता है कि राज्य कर्मचारी सरकार के नीति और नियम से खुश नहीं है. प्रदेश में सभी सरकारी संगठन पुरानी पेंशन को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं और सरकार उन पर दबाव बनाने के लिए एस्मा जैसे कानून का प्रयोग करती है.

यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा, 2024 में केंद्र और 2027 में यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार

UP Congress Strategy : योगी सरकार को घेरने के लिए शिक्षकों और युवाओं में पैठ बनाएगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस. देखें खबर

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से अपनी राजनीति पर काम करना शुरू कर दिया. एक फिर से कांग्रेस उत्तर प्रदेश में उन मुद्दों पर फोकस कर रही है. जिसे न केवल पार्टी को बल्कि उसके गठबंधन में शामिल सहयोगियों को भी मदद मिले. पार्टी के नए नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसके संकेत भी देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के समय जो घोषणा पत्र जारी किया था. कांग्रेस उसके कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिसमें पुरानी पेंशन बहाली, रोजगार जैसे अहम मुद्दों को न केवल घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कह रही है. बल्कि सरकार बनने पर इसे लागू करने का भी आश्वासन दे रही है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के हालिया बयानों को देख तो वह उत्तर प्रदेश के जमीनी मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कह रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.
लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. क्या सरकार अपने वादे को पूरा कर पाई है. वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार देने के लिए करोड़ों रुपये केवल और केवल प्रचार प्रचार पर ही खर्च कर रही है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी बीते डेढ़ महीने से लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही वे आए दिन कभी मुख्यमंत्री आवास तो कभी शिक्षा निदेशालय का घेराव भी कर रहे हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार उनकी समस्याओं का निदान करने में पूरी तरह से विफल है.

लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.
लोकसभा चुनाव में पुरानी पेंशन सहित कई मुद्दों को शामिल करेगी कांग्रेस.


पुरानी पेंशन लागू करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए जो घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखा जाएगा. सरकारी कर्मचारियों का प्रमुख मुद्दा पुरानी पेंशन है. घोसी में हुए उपचुनाव व 2022 के विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलट के परिणाम में आए परिवर्तन यह बताता है कि राज्य कर्मचारी सरकार के नीति और नियम से खुश नहीं है. प्रदेश में सभी सरकारी संगठन पुरानी पेंशन को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं और सरकार उन पर दबाव बनाने के लिए एस्मा जैसे कानून का प्रयोग करती है.

यह भी पढ़ें : यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा, 2024 में केंद्र और 2027 में यूपी में बनेगी कांग्रेस की सरकार

UP Congress Strategy : योगी सरकार को घेरने के लिए शिक्षकों और युवाओं में पैठ बनाएगी कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.