ETV Bharat / state

UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, बीजेपी नेता विनय कटियार बोले- बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है

up municipal election 2023
up municipal election 2023
author img

By

Published : May 11, 2023, 6:51 AM IST

Updated : May 11, 2023, 1:14 PM IST

10:39 May 11

मीडिया से बात करते बीजेपी नेता विनय कटियार

बीजेपी नेता विनय कटियार ने डाला वोट, बोले- बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है

अयोध्या: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शबाब पर है. धर्म नगरी अयोध्या में भी लाइन में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अयोध्या धाम में बड़ी संख्या में साधु-संत अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं. वहीं, बुर्कानसी महिलाएं भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साहित हैं. अयोध्या के सबसे वीआईपी राम कोर्ट वार्ड का चुनाव बेहद खास है. वजह है कि इसी वार्ड में भगवान राम लला का मंदिर है, जिसके कारण इस वार्ड का चुनाव बेहद खास है. इसके अलावा इसी वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बजरंग दल के संस्थापक संयोजक विनय कटियार और हनुमानगढ़ी के महंत रहे पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञानदास का भी आवास है. गुरुवार की सुबह दोनों ही मतदान करने के लिए संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र पर पहुंचे.

मतदान करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि चुनाव का यह उत्सव हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. निश्चित रूप से अच्छे नेता चुनकर क्षेत्र की जनता के विकास के लिए योजनाएं लाएंगे. वहीं, बुर्कानसी महिलाओं के मतदान और उनकी पहचान के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि बुर्का पहनकर आएं. लेकिन, मतदान केंद्र पर अपना घूंघट हटा दें, जिससे उनकी पहचान हो सके. वहीं, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाए जाने के घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विनय कटियार ने कहा कि बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है, वह स्वतंत्र हैं. पहले भी इस तरह के प्रयास किए गए हैं. लेकिन, बजरंगबली और बजरंग दल पहले भी स्वतंत्र रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

10:33 May 11

सोनभद्र: जिले के 99 मतदान केंद्रों के 307 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है. इस दौरान राबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर्स मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. इसमें अच्छी खासी संख्या महिलाओं की भी थी. हालांकि, मतदान केंद्रों के बाहर अव्यवस्था की स्थिति साफ दिखी. मतदान केंद्र के बाहर ही राजनीतिक दलों के एजेंट लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए. वहीं, सपा नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का पति अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर लोगों को अपने सिंबल पर वोट देने के लिए कहता मिला. रॉबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर स्कूल पिंक बूथ के बाहर सपा प्रत्याशी ऊषा सोनकर का पति प्रकाश सिंह अपनी कार पर पोस्टर लगाए हुए दिखाई दिया. बता दें कि मतदान केंद्र के बाहर ही वह मतदाताओं से साइकिल पर वोट देने की अपील करता दिखाई दिया. हालांकि, जब इस बारे में लोगों ने आपत्ति की तो वह अपनी गाड़ी के साथ मतदान केंद्र से चला गया.

10:12 May 11

सुलतानपुर में लोगों से मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की
सुलतानपुर में लोगों से मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की

सुलतानपुर में पिंक बूथ पर सेल्फी लेने की लगी होड़

सुलतानपुर: जिले में नगर पालिका समेत नगर पंचायतों में 162 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दोस्तपुर, कादीपुर, कोइरीपुर और नवनिर्वाचित लंभुआ नगर पंचायत में मतदाताओं का जोश देखते ही बन रहा है. पिंक बूथ जिन स्थानों पर बनाए गए हैं. वहां लोगों में उत्साह और सेल्फी लेने की होड़ सी लगी हुई है. जिला अधिकारी जगजीत कौर ने लोगों से प्रतिशत बढ़ाने के लिए घरों से निकलने और मतदान करने का आह्वान किया. भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने भी मतदान करने के बाद लोगों से मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की. मतदाता आस्था श्रीवास्तव ने कहा कि वह अपने वरिष्ठ नागरिकों को मतदान कराने लाई हैं. कहा कि उन्होंने भी मतदान किया है. मतदान करने के लिए आप घर से जरूर निकलिए. अच्छे प्रत्याशियों को जीत दिलाना बेहद आवश्यक है.

09:40 May 11

पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने परिवार के साथ किया मतदान

पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने परिवार के साथ किया मतदान

बरेली: उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने अपने परिवार के साथ इंटर कॉलेज में वोट डाला और ट्रपल इंजन की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. बरेली में लगभग 13 लाख 32 हजार वोटर नगर निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगा. वोटर स्थानीय मुद्दों को लेकर अपना वोट कर रहे हैं. वोट डालने पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि सफाई, पानी, सीवर लाइन जैसी तमाम स्थानीय व्यवस्थाओं को लेकर वह स्थानीय निकाय चुनाव में अपना वोट डाल रहे हैं. पहली बार वोट डालने पहुंचे निशिका पाल ने बताया कि स्थानीय मुद्दों को लेकर उसने वोट किया है. काफी समय से वोट डालने का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि, उसने इससे पहले नगर निगम में वोट नहीं किया था. छात्रा निशिका पाल ने कहा कि उसको काफी अच्छा लग रहा है कि पहली बार उसने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के दावे पर कहा कि 13 तारीख को नतीजे सामने आ जाएंगे और किस का दावा कितना सही साबित होता है यह पता चल जाएगा.

09:20 May 11

पीलीभीत में एक लाख रुपये लेकर वोट डालने पहुंचा युवक

पीलीभीत में मतदान केंद्र पर 100000 रुपये के साथ मतदान करने पहुंचे युवक को इंस्पेक्टर ने रोक लिया. मतदान केंद्र पर जाने से पहले युवक को पैसे घर रखकर आने की हिदायत दी गई. एक लाख रुपये के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे युवक को देखकर अन्य लोगों ने विरोध जताया. यह मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के जीजीआईसी मतदान केंद्र का है.

08:50 May 11

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट, सहकारिता मंत्री राठौर बोले- साइकिल पंचर हो चुकी है

शाहजहांपुर: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने निवास के पास मोहल्ला दीवान जोगराज स्थित प्रताप एनक्लेव पोलिंग बूथ पर पहले वोटर के रूप में अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने बीजेपी की बड़ी जीत होने का दावा किया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता अब मजहब की राजनीति से हटकर अब सिर्फ विकास के नाम पर वोट करने का मन बना चुकी है. इसलिए प्रदेश की 17 मेयर सीटों के साथ, सभी निकायों पर भारी जीत दर्ज कराकर बीजेपी बड़ा बहुमत हासिल करेगी.

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भी शाहजहांपुर में मतदान किया. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी भारी जीत हासिल करेगी. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी सड़कें बना दी हैं. लेकिन, पंचर साइकिल सड़क पर दौड़ नहीं पा रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि साइकिल पर सवार गुंडे व अपराधी साइकिल में सूजा घोप देते हैं और उसे पंचर कर देते हैं. नकाब में वोट डालने का उन्होंने विरोध किया. उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए नकाब में वोट डालने पर पाबंदी लगाई है. उन्होंने कहा कि नकाब में जमकर फर्जी वोटिंग होती है. उन्होंने यह भी कहा कि 13 मई को सभी नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे.

08:21 May 11

मेरठ में मतदाताओं में दिखा जोश

मेरठ, आजमगढ़ और कन्नौज में शांतिपूर्वक हो रहा मतदान

मेरठ: मेरठ में 7 बजते ही जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से निकलने शुरू हो गए. जिले के कुल 1480 बूथों पर 1705 प्रत्याशियों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर बुजुर्गों में यहां उत्साह दिखाई दे रहा है. साथ ही नौजवान भी अब घरों से निकलने शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है. मेरठ में मेयर, पार्षद सहित नगर पालिका चेयरमैन समेत नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद व सभासद पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिले में 1480 बूथों पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में कुल 16,09,831 मतदाता हैं. महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं.

कन्नौज: इत्रनगरी में जिले की सभी आठों नगर निकायों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए करीब 2 लाख 57 हजार मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए 35 आरओ और 43 एआरओ नियुक्त किए गए हैं. जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के आलावा उड़नदस्ता टीमों का भी गठन किया गया. सदर नगर पालिका में सबसे अधिक 78 हजार 395 मतदाता हैं. सबसे कम 8053 मतदाता सिकंदरपुर नगर पंचायत में हैं. छिबरामऊ नगर पालिका में 57 हजार 990 मतदाता, गुरसहायगंज नगर पालिका क्षेत्र में 42 हजार 082 मतदाता, तालग्राम नगर पंचायत क्षेत्र में 10 हजार 448, सौरिख नगर पंचायत क्षेत्र में 12 हजार 682, तिर्वागंज नगर पंचायत क्षेत्र में 21 हजार 588 और समधन नगर पंचायत क्षेत्र में 26 हजार 474 मतदाता अपने-अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कुल 2 लाख 57 हजार मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 20 हजार 955 है. जबकि, पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 36 हजार 757 है.

आजमगढ़: चुनाव के लिए 160 मतदान केंद्र और 532 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. चुनाव की निगरानी के लिए जिलों में तैनात किए गए प्रेक्षकों को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. मतदान में कुल 457725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह मतदाता तीन नगर पालिका के 30 अध्यक्ष व 414 सदस्य प्रत्याशियों, 13 नगर पंचायतों के 140 अध्यक्ष व 732 सदस्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में 16 निकायों में तीन नगर पालिका और 13 नगर पंचायत है. इसमें नगर पालिका मुबारकपुर, आजमगढ़ व बिलरियागंज शामिल हैं. वहीं, 13 नगर पंचायत जिसमें अतरौलिया, बूढ़नपुर, महराजगंज, जीयनपुर, अजमतगढ़, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, माहुल, कटघर लालगंज, मेंहनगर, जहानागंज व मार्टीनगंज शामिल हैं. तीन नगर पालिका और 13 निकायों में अध्यक्ष पद पर 170 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 236 सभासद पदों के लिए 1146 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. ड्रोन से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र की निगरानी की जा रही है. जनपद में एक कंपनी बीएसएफ, तीन कंपनी पीएसी अतिरिक्त लगाई गई है. एक स्पेशल टीम ही बनाई गई है जो हर थाने पर संदिग्ध परिचय पत्र लेकर घूमते हुए लोगों को पकड़ेगी.

07:52 May 11

बदायूं की सदर सीट से विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने डाला वोट

बदायूं की सदर सीट से विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने डाला वोट

बदायूं सीट से सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सर्व प्रथम अपना वोट राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ नंबर एक पर डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे जिले में काफी सीटों पर भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी. वहीं, मिर्जापुर में तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत के लिए मतदान शुरू हो गया है. पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में मतदान कराया जा रहा है. अतिसंवेदनशील प्लस पर वेबकास्टिंग तो अतिसंवेदनशील पर वीडियो ग्राफी से नजर रखी जा रही है.

06:10 May 11

UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, बीजेपी नेता विनय कटियार बोले- बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. इस चरण में 9 मंडलों के 38 जिलों में वोटिंग होगी. इसमें 7 नगर निगम, 98 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत और पार्षद पदों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में 7 नगर निगम की मेयर सीटों पर 83 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पार्षद के 581 पदों के लिए 3840 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 प्रत्याशी और नगर पालिका की 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं. 276 नगर पंचायत के अधयक्षों के पद के लिए 2942 प्रत्याशी और इसके सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. इस बार 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे.

इन जिलों में मतदान आज

आज जिन जिलों में मतदान होना है उसमें कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, अयोध्या, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर शामिल हैं.

10:39 May 11

मीडिया से बात करते बीजेपी नेता विनय कटियार

बीजेपी नेता विनय कटियार ने डाला वोट, बोले- बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है

अयोध्या: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शबाब पर है. धर्म नगरी अयोध्या में भी लाइन में लगकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. अयोध्या धाम में बड़ी संख्या में साधु-संत अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं. वहीं, बुर्कानसी महिलाएं भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साहित हैं. अयोध्या के सबसे वीआईपी राम कोर्ट वार्ड का चुनाव बेहद खास है. वजह है कि इसी वार्ड में भगवान राम लला का मंदिर है, जिसके कारण इस वार्ड का चुनाव बेहद खास है. इसके अलावा इसी वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बजरंग दल के संस्थापक संयोजक विनय कटियार और हनुमानगढ़ी के महंत रहे पूर्व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत ज्ञानदास का भी आवास है. गुरुवार की सुबह दोनों ही मतदान करने के लिए संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र पर पहुंचे.

मतदान करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कटियार ने कहा कि चुनाव का यह उत्सव हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है. निश्चित रूप से अच्छे नेता चुनकर क्षेत्र की जनता के विकास के लिए योजनाएं लाएंगे. वहीं, बुर्कानसी महिलाओं के मतदान और उनकी पहचान के सवाल पर विनय कटियार ने कहा कि बुर्का पहनकर आएं. लेकिन, मतदान केंद्र पर अपना घूंघट हटा दें, जिससे उनकी पहचान हो सके. वहीं, कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल पर बैन लगाए जाने के घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. विनय कटियार ने कहा कि बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है, वह स्वतंत्र हैं. पहले भी इस तरह के प्रयास किए गए हैं. लेकिन, बजरंगबली और बजरंग दल पहले भी स्वतंत्र रहे हैं और आगे भी रहेंगे.

10:33 May 11

सोनभद्र: जिले के 99 मतदान केंद्रों के 307 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है. इस दौरान राबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर्स मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. इसमें अच्छी खासी संख्या महिलाओं की भी थी. हालांकि, मतदान केंद्रों के बाहर अव्यवस्था की स्थिति साफ दिखी. मतदान केंद्र के बाहर ही राजनीतिक दलों के एजेंट लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए. वहीं, सपा नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का पति अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर लोगों को अपने सिंबल पर वोट देने के लिए कहता मिला. रॉबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर स्कूल पिंक बूथ के बाहर सपा प्रत्याशी ऊषा सोनकर का पति प्रकाश सिंह अपनी कार पर पोस्टर लगाए हुए दिखाई दिया. बता दें कि मतदान केंद्र के बाहर ही वह मतदाताओं से साइकिल पर वोट देने की अपील करता दिखाई दिया. हालांकि, जब इस बारे में लोगों ने आपत्ति की तो वह अपनी गाड़ी के साथ मतदान केंद्र से चला गया.

10:12 May 11

सुलतानपुर में लोगों से मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की
सुलतानपुर में लोगों से मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की

सुलतानपुर में पिंक बूथ पर सेल्फी लेने की लगी होड़

सुलतानपुर: जिले में नगर पालिका समेत नगर पंचायतों में 162 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दोस्तपुर, कादीपुर, कोइरीपुर और नवनिर्वाचित लंभुआ नगर पंचायत में मतदाताओं का जोश देखते ही बन रहा है. पिंक बूथ जिन स्थानों पर बनाए गए हैं. वहां लोगों में उत्साह और सेल्फी लेने की होड़ सी लगी हुई है. जिला अधिकारी जगजीत कौर ने लोगों से प्रतिशत बढ़ाने के लिए घरों से निकलने और मतदान करने का आह्वान किया. भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने भी मतदान करने के बाद लोगों से मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की. मतदाता आस्था श्रीवास्तव ने कहा कि वह अपने वरिष्ठ नागरिकों को मतदान कराने लाई हैं. कहा कि उन्होंने भी मतदान किया है. मतदान करने के लिए आप घर से जरूर निकलिए. अच्छे प्रत्याशियों को जीत दिलाना बेहद आवश्यक है.

09:40 May 11

पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने परिवार के साथ किया मतदान

पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने परिवार के साथ किया मतदान

बरेली: उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने अपने परिवार के साथ इंटर कॉलेज में वोट डाला और ट्रपल इंजन की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. बरेली में लगभग 13 लाख 32 हजार वोटर नगर निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेगा. वोटर स्थानीय मुद्दों को लेकर अपना वोट कर रहे हैं. वोट डालने पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि सफाई, पानी, सीवर लाइन जैसी तमाम स्थानीय व्यवस्थाओं को लेकर वह स्थानीय निकाय चुनाव में अपना वोट डाल रहे हैं. पहली बार वोट डालने पहुंचे निशिका पाल ने बताया कि स्थानीय मुद्दों को लेकर उसने वोट किया है. काफी समय से वोट डालने का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि, उसने इससे पहले नगर निगम में वोट नहीं किया था. छात्रा निशिका पाल ने कहा कि उसको काफी अच्छा लग रहा है कि पहली बार उसने अपने वोट का इस्तेमाल किया है. डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के दावे पर कहा कि 13 तारीख को नतीजे सामने आ जाएंगे और किस का दावा कितना सही साबित होता है यह पता चल जाएगा.

09:20 May 11

पीलीभीत में एक लाख रुपये लेकर वोट डालने पहुंचा युवक

पीलीभीत में मतदान केंद्र पर 100000 रुपये के साथ मतदान करने पहुंचे युवक को इंस्पेक्टर ने रोक लिया. मतदान केंद्र पर जाने से पहले युवक को पैसे घर रखकर आने की हिदायत दी गई. एक लाख रुपये के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे युवक को देखकर अन्य लोगों ने विरोध जताया. यह मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के जीजीआईसी मतदान केंद्र का है.

08:50 May 11

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला वोट, सहकारिता मंत्री राठौर बोले- साइकिल पंचर हो चुकी है

शाहजहांपुर: निकाय चुनाव के दूसरे चरण में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने निवास के पास मोहल्ला दीवान जोगराज स्थित प्रताप एनक्लेव पोलिंग बूथ पर पहले वोटर के रूप में अपना वोट डाला. साथ ही उन्होंने बीजेपी की बड़ी जीत होने का दावा किया. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता अब मजहब की राजनीति से हटकर अब सिर्फ विकास के नाम पर वोट करने का मन बना चुकी है. इसलिए प्रदेश की 17 मेयर सीटों के साथ, सभी निकायों पर भारी जीत दर्ज कराकर बीजेपी बड़ा बहुमत हासिल करेगी.

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने भी शाहजहांपुर में मतदान किया. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी भारी जीत हासिल करेगी. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी सड़कें बना दी हैं. लेकिन, पंचर साइकिल सड़क पर दौड़ नहीं पा रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि साइकिल पर सवार गुंडे व अपराधी साइकिल में सूजा घोप देते हैं और उसे पंचर कर देते हैं. नकाब में वोट डालने का उन्होंने विरोध किया. उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए नकाब में वोट डालने पर पाबंदी लगाई है. उन्होंने कहा कि नकाब में जमकर फर्जी वोटिंग होती है. उन्होंने यह भी कहा कि 13 मई को सभी नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे.

08:21 May 11

मेरठ में मतदाताओं में दिखा जोश

मेरठ, आजमगढ़ और कन्नौज में शांतिपूर्वक हो रहा मतदान

मेरठ: मेरठ में 7 बजते ही जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से निकलने शुरू हो गए. जिले के कुल 1480 बूथों पर 1705 प्रत्याशियों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर बुजुर्गों में यहां उत्साह दिखाई दे रहा है. साथ ही नौजवान भी अब घरों से निकलने शुरू हो गए हैं. उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हो रहा है. मेरठ में मेयर, पार्षद सहित नगर पालिका चेयरमैन समेत नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद व सभासद पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिले में 1480 बूथों पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में कुल 16,09,831 मतदाता हैं. महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं.

कन्नौज: इत्रनगरी में जिले की सभी आठों नगर निकायों के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने के लिए करीब 2 लाख 57 हजार मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने के लिए 35 आरओ और 43 एआरओ नियुक्त किए गए हैं. जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के आलावा उड़नदस्ता टीमों का भी गठन किया गया. सदर नगर पालिका में सबसे अधिक 78 हजार 395 मतदाता हैं. सबसे कम 8053 मतदाता सिकंदरपुर नगर पंचायत में हैं. छिबरामऊ नगर पालिका में 57 हजार 990 मतदाता, गुरसहायगंज नगर पालिका क्षेत्र में 42 हजार 082 मतदाता, तालग्राम नगर पंचायत क्षेत्र में 10 हजार 448, सौरिख नगर पंचायत क्षेत्र में 12 हजार 682, तिर्वागंज नगर पंचायत क्षेत्र में 21 हजार 588 और समधन नगर पंचायत क्षेत्र में 26 हजार 474 मतदाता अपने-अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कुल 2 लाख 57 हजार मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 20 हजार 955 है. जबकि, पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 36 हजार 757 है.

आजमगढ़: चुनाव के लिए 160 मतदान केंद्र और 532 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. चुनाव की निगरानी के लिए जिलों में तैनात किए गए प्रेक्षकों को स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. अव्यवस्था फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. मतदान में कुल 457725 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह मतदाता तीन नगर पालिका के 30 अध्यक्ष व 414 सदस्य प्रत्याशियों, 13 नगर पंचायतों के 140 अध्यक्ष व 732 सदस्य उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में 16 निकायों में तीन नगर पालिका और 13 नगर पंचायत है. इसमें नगर पालिका मुबारकपुर, आजमगढ़ व बिलरियागंज शामिल हैं. वहीं, 13 नगर पंचायत जिसमें अतरौलिया, बूढ़नपुर, महराजगंज, जीयनपुर, अजमतगढ़, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, माहुल, कटघर लालगंज, मेंहनगर, जहानागंज व मार्टीनगंज शामिल हैं. तीन नगर पालिका और 13 निकायों में अध्यक्ष पद पर 170 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 236 सभासद पदों के लिए 1146 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. ड्रोन से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र की निगरानी की जा रही है. जनपद में एक कंपनी बीएसएफ, तीन कंपनी पीएसी अतिरिक्त लगाई गई है. एक स्पेशल टीम ही बनाई गई है जो हर थाने पर संदिग्ध परिचय पत्र लेकर घूमते हुए लोगों को पकड़ेगी.

07:52 May 11

बदायूं की सदर सीट से विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने डाला वोट

बदायूं की सदर सीट से विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने डाला वोट

बदायूं सीट से सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सर्व प्रथम अपना वोट राजकीय इंटर कॉलेज के बूथ नंबर एक पर डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां से बीजेपी प्रत्याशी भारी मतों से विजय होंगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे जिले में काफी सीटों पर भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी. वहीं, मिर्जापुर में तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत के लिए मतदान शुरू हो गया है. पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में मतदान कराया जा रहा है. अतिसंवेदनशील प्लस पर वेबकास्टिंग तो अतिसंवेदनशील पर वीडियो ग्राफी से नजर रखी जा रही है.

06:10 May 11

UP Municipal Election 2023: दूसरे चरण का मतदान, बीजेपी नेता विनय कटियार बोले- बजरंगबली को कौन कैद कर सकता है

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. इस चरण में 9 मंडलों के 38 जिलों में वोटिंग होगी. इसमें 7 नगर निगम, 98 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत और पार्षद पदों के लिए मतदान होगा. इस चुनाव में 7 नगर निगम की मेयर सीटों पर 83 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पार्षद के 581 पदों के लिए 3840 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावा 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 प्रत्याशी और नगर पालिका की 2520 पार्षद सीटों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं. 276 नगर पंचायत के अधयक्षों के पद के लिए 2942 प्रत्याशी और इसके सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. इस बार 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे.

इन जिलों में मतदान आज

आज जिन जिलों में मतदान होना है उसमें कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, अयोध्या, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर शामिल हैं.

Last Updated : May 11, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.