लखनऊ: उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन व मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने कलाकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर राजू श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा.
ये थीं मांगें
ज्ञापन में राजधानी में विश्वस्तरीय पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट एवं फिल्म सिटी के निर्माण की बात कही गई है. साथ ही सेंसर बोर्ड के एक शाखा की लखनऊ में स्थापना भी की जाए. एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माता एवं निदेशकों के लिए न्यूनतम मूल्य पर स्क्रीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग भी की. उनका कहना है कि ये कदम भोजपुरी और अवधि फिल्म उद्योग को भी प्रोत्साहन देने में मदद करेगा.
हेल्प लाइन नम्बर की सुविधा की मांग की
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष नंदन ने एसोसिएशन की तरफ से कलाकारों की सुविधा एवं समस्याओं के निवारण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने की मांग की. साथ ही कलाकारों के मुद्दों को लेकर हर महीने में एक बार बैठक रखने की मांग की. इस बैठक में फिल्म बंधु के अधिकारी और एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल होंगे. मनीष नंदन ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में फिल्म स्कूल खोलने की भी मंशा जताई.
मुंबई से आए कलाकारों को रोजगार की है आवश्यकता
एसोसिएशन के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वर दयाल गुप्ता के कहा कि राजधानी में पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना से यहां के फिल्म निर्माताओं की मुंबई पर निर्भरता खत्म हो जाएगी. फिल्म निर्माण की लागत में भी कमी आएगी. एसोसिएशन के पदाधिकारी और फिल्म निर्देशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के कलाकार एवं तकनीशियन का मुंबई से पलायन के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.
राजू श्रीवास्तव ने एसोसिएशन के सदस्यों की बात को ध्यानपूर्वक सुना और मांगों को सीएम योगी के सामने रखने का आश्वासन दिया. एसोसिएशन के महासचिव मुकेश वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश को फिल्म निर्माण का मुख्य केंद्र बनाने के लिए अपना हर प्रकार का सहयोग सरकार को देने की प्रतिबद्धता जताई.