लखनऊ: विधान परिषद चुनाव में नगर निगम मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सरोजिनीनगर से विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एमएलसी की सभी 36 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे. समाजवादी पार्टी के इस आरोप पर कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने सपा प्रत्याशियों को नामांकन नहीं करने दिया इस पर विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि ये सपा नेताओं की सोच है. वो पार्टी हमेशा गुंडई करती रही है. हमारी पार्टी कभी ऐसी नहीं रही. हम उत्तर प्रदेश की सभी 36 विधान परिषद की सीटें जीतेंगे.
उन्होंने कहा कि विधान परिषद में बहुमत आने के बाद निश्चित तौर पर जनता को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सकेगा, क्योंकि अभी तक विधानसभा में तो हम बहुमत पास करा लेते थे, लेकिन विधान परिषद में ऐसा नहीं हो पाता था. अब विधान परिषद में भी कोई भी विधेयक पास कराना आसान हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुके हैं और इन 27 की 27 सीटों पर सभी प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी विधान परिषद चुनाव 2022: सीएम योगी ने गोरखपुर में किया मतदान
वोट डालने के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि सभी 36 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ही जीतेंगे. समाजवादी पार्टी के जो भी आरोप भारतीय जनता पार्टी पर हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप