लखनऊ : UP Assembly Election 2022 : हमेशा की तरह एक बार फिर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शहनवाज आलम ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर मुसलमानों के मुद्दे को लेकर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब मुसलमानों के वोट लेने की बात आती है तो अखिलेश खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हितैषी बताते हैं, लेकिन जब मुसलमानों के साथ किसी तरह की कोई घटना होती है तो अखिलेश मौन साध लेते हैं.
उन्होंने कहा- सुल्ली डील्स का मामला हो या त्रिपुरा के मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा का या धर्म संसद के नाम पर मुसलमानों के जनसंहार का आह्वान, सिर्फ़ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ही खुलकर उसकी निंदा और आलोचना करते हैं. अखिलेश यादव मुसलमानों को धमकी देने या अपमानित करने के किसी भी घटना पर कुछ नहीं बोलते. अल्पसंख्यक कांग्रेस की तरफ से रविवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से होने वाले स्पीक अप कैंपेन की 29वीं कड़ी में कांग्रेस नेताओं ने ये बातें कहीं.
अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सुल्ली डील्स ऐप के ज़रिए मुस्लिम महिलाओं के ऑन लाइन नीलामी के अपराध को जिस तरह कांग्रेस की सरकारों ने गंभीरता से संज्ञान लिया और उन राज्यों की पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में जो तत्परता दिखाई वो प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों की पुलिस ने जिस तरह आरोपियों पर चुप्पी साधे रखी वो साबित करता है कि ऐसे अपराधियों को भाजपा सरकारों का संरक्षण प्राप्त है.
इसे भी पढे़ं- Assembly Election 2022: सपा ने निर्वाचन आयोग से यूपी के कई अधिकारियों को हटाने की मांग उठाई
शाहनवाज आलम ने कहा कि इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से अगर ठीक से पूछताछ हो जाए तो सभी संघ परिवार और नरेंद्र मोदी से प्रभावित पाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह भारत ही नहीं पूरी दुनिया में पहली बार हो रहा है कि किसी प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर लोग महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी जैसे अपराध करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि किसी दिन मोदी को अपने मन की बात में लोगों को बताना चाहिए कि उनसे प्रभावित होने वाले लोग आखिर समाज विरोधी और हिंसक कामों में क्यों लिप्त पाए जाते हैं ? शाहनवाज आलम ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और अपमान की घटनाओं पर चुप्पी साधे रहते हैं. उन्हें लगता है कि इन मुद्दों पर बोलने से उनका मुस्लिम विरोधी जातिगत जनाधार नाराज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की इस मुस्लिम विरोधी मानसिकता का इलाज मुसलमान जरूर कर देगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप