ETV Bharat / state

कद्दू, भिंडी व नींबू के दामों में बढ़ोतरी, जानें क्या है मंडी में आज का भाव

राजधानी में लोकल बाजारों में सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. बीते तीन दिनों में सब्जियों के दामों में करीब 5 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 8:25 AM IST

लखनऊ : राजधानी में बाजारों औऱ ठेलों पर मंडी भाव से दोगुने दामों पर सब्जियां बिक रही हैं. लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों में ज्यादातर सब्जियों के दाम 5 रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं. मंडियों में थोक में मिलने वाली सब्जियों के दाम बाजारों में दोगुने दामों पर मिल रही हैं. 15 दिन पहले थोक में 10 रुपए प्रति किलो में मिलने वाली सब्जी अब 15 रुपए प्रति किलो में बिकने लगी है. थोक में कद्दू 6 रुपए किलो तो फुटकर में 15 रुपए किलो मिल रहा है. करेला, लौकी, नींबू के भी फुटकर दाम थोक में दोगुने हो गए हैं. मंडियों में 100 रुपये किलो बिकने वाला नींबू बाजारों में 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. साथ ही थोक में 40 रुपये किलो बिकने वाली धनिया फुटकर में 80 रुपये, प्याज 12 रुपये तो बाजारों में 20 से 25 रुपये में बिक रहा है. जानें मंगलवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.


थोक में इन सब्जियों के दाम बढ़े : दुबग्गा नवीन मंडी में सब्जियों के थोक रेट की बात करें तो शुक्रवार की तुलना में मंगलवार को कुछ सब्जियों पर 5 से 10 रुपए दाम बढ़े रहे. प्रति किलो में तरोई, करेला, शिमला मिर्च, परवल, धनिया, नींबू के दामों में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को इन सब्जियों के रेट 5 से 10 रुपए सस्ते थे.

मंडी भाव

नया आलू : 7 रुपये किलो
प्याज : 12 रुपये किलो
कटहल : 20 रुपये किलो
टमाटर : 15 रुपये किलो
आलू : 9 रुपये किलो
नींबू : 100 रुपये किलो
तोरई : 35 रुपये किलो
लहसुन : 70 रुपये किलो
करेला : 35 रुपये किलो
परवल : 30 रुपये किलो
सेम : 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च : 22 रुपये किलो
कद्दू : 6 रुपये किलो
लौकी : 10 रुपये किलो
पालक : 12 रुपये किलो
भिंडी : 40 रुपये किलो
मिर्च : 30 रुपये किलो
गोभी : 8 रुपये प्रति पीस

फुटकर भाव

नया आलू : 8 रुपये किलो
प्याज : 20 रुपये किलो
कटहल : 30 रुपये किलो
आलू : 12 रुपये किलो
नींबू : 180 रुपये किलो
तोरई : 60 रुपये किलो
लहसुन : 120 रुपये किलो
करेला : 60 रुपये किलो
परवल : 60 रुपये किलो
सेम : 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च : 30 रुपये किलो
कद्दू : 15 रुपये किलो
लौकी : 18 रुपये किलो
पालक : 20 रुपये किलो
भिंडी : 80 रुपये किलो
मिर्च : 50 रुपये किलो
गोभी : 12रुपये प्रति पीस

लखनऊ : राजधानी में बाजारों औऱ ठेलों पर मंडी भाव से दोगुने दामों पर सब्जियां बिक रही हैं. लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों में ज्यादातर सब्जियों के दाम 5 रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं. मंडियों में थोक में मिलने वाली सब्जियों के दाम बाजारों में दोगुने दामों पर मिल रही हैं. 15 दिन पहले थोक में 10 रुपए प्रति किलो में मिलने वाली सब्जी अब 15 रुपए प्रति किलो में बिकने लगी है. थोक में कद्दू 6 रुपए किलो तो फुटकर में 15 रुपए किलो मिल रहा है. करेला, लौकी, नींबू के भी फुटकर दाम थोक में दोगुने हो गए हैं. मंडियों में 100 रुपये किलो बिकने वाला नींबू बाजारों में 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है. साथ ही थोक में 40 रुपये किलो बिकने वाली धनिया फुटकर में 80 रुपये, प्याज 12 रुपये तो बाजारों में 20 से 25 रुपये में बिक रहा है. जानें मंगलवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.


थोक में इन सब्जियों के दाम बढ़े : दुबग्गा नवीन मंडी में सब्जियों के थोक रेट की बात करें तो शुक्रवार की तुलना में मंगलवार को कुछ सब्जियों पर 5 से 10 रुपए दाम बढ़े रहे. प्रति किलो में तरोई, करेला, शिमला मिर्च, परवल, धनिया, नींबू के दामों में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को इन सब्जियों के रेट 5 से 10 रुपए सस्ते थे.

मंडी भाव

नया आलू : 7 रुपये किलो
प्याज : 12 रुपये किलो
कटहल : 20 रुपये किलो
टमाटर : 15 रुपये किलो
आलू : 9 रुपये किलो
नींबू : 100 रुपये किलो
तोरई : 35 रुपये किलो
लहसुन : 70 रुपये किलो
करेला : 35 रुपये किलो
परवल : 30 रुपये किलो
सेम : 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च : 22 रुपये किलो
कद्दू : 6 रुपये किलो
लौकी : 10 रुपये किलो
पालक : 12 रुपये किलो
भिंडी : 40 रुपये किलो
मिर्च : 30 रुपये किलो
गोभी : 8 रुपये प्रति पीस

फुटकर भाव

नया आलू : 8 रुपये किलो
प्याज : 20 रुपये किलो
कटहल : 30 रुपये किलो
आलू : 12 रुपये किलो
नींबू : 180 रुपये किलो
तोरई : 60 रुपये किलो
लहसुन : 120 रुपये किलो
करेला : 60 रुपये किलो
परवल : 60 रुपये किलो
सेम : 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च : 30 रुपये किलो
कद्दू : 15 रुपये किलो
लौकी : 18 रुपये किलो
पालक : 20 रुपये किलो
भिंडी : 80 रुपये किलो
मिर्च : 50 रुपये किलो
गोभी : 12रुपये प्रति पीस

यह भी पढ़ें : यूपी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुधारेगा बेसिक शिक्षा विभाग

Last Updated : Apr 25, 2023, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.