ETV Bharat / state

मंडियों में अदरक व टमाटर हुए महंगे, जानें मंडी में आज का भाव

author img

By

Published : May 15, 2023, 6:30 AM IST

Updated : May 15, 2023, 9:50 PM IST

मंडी में इन दिनों अदरक के भाव में तेजी देखने को मिल रही है तो वहीं टमाटर भी महंगा होना शुरू हो गया है. व्यापारियों के मुताबिक, अदरक की आवक में लगातार कमी के चलते भाव डेढ़ महीने की तुलना में दोगुना तक बढ़ गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : अदरक के भाव की बात करें तो दो सप्ताह में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तीन दशक से अदरक बेच रहे थोक व्यापारी गोविंद बिहारी के मुताबिक, कई महीने से आवक प्रभावित हो रही है, जिसके चलते थोक भाव 30 से 40 रुपए प्रति किलो से 70 से 80 रुपए तक पहुंच गए, जबकि फुटकर में भी भाव 120 से 130 तक पहुंच गए हैं. यह असर करीब एक महीने तक बरकार रहेगा. आढ़तियों ने बताया कि 'मंडी में इस साल पिछले साल की तुलना में अदरक की आवक दस फीसदी कम हुई है. कुछ दिनों के बाद से नई अदरक आना शुरू हो जाएगी. उसके बाद भाव स्थिर हो जाएंगे. वहीं बात करें टमाटर की तो पिछले दो महीनों से 10 से 12 रुपये की कीमत से बिक रहा था, जो अब महंगा होने लगा है. इन दिनों मंडी में कीमत 18 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है, साथ ही दर्जन भर से ज्यादा सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. आइये जानते हैं 15 मई को क्या रहे भाव.


मंडी उपाध्यक्ष शहनवाज हुसैन बताते हैं कि 'मंडी में इन दिनों मौसम की मार से लोकल सब्जियों की आवक थोड़ी घटी है. व्यापारियों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में ज्यादा असर देखा जाए तो टमाटर, मिर्च, कद्दू, लौकी समेत कुछ एक सब्जियां ही लोकल में आ रही हैं. मंडी में आलू की कीमतों में भी दो रुपये किलो के भाव का इजाफा हुआ है जो अब 8 रुपये किलो में बिक रहा है. नींबू और लहसुन 100 रुपये किलो के भाव मे बिक रहे हैं. तोरई व भिंडी के दाम भी बढे़ हुए हैं. भिंडी 60 तो तोरई 35 रुपये किलो में बिक रही है, करेले परवल की आवक कम होने और डिमांड होने से दाम में बढ़ोतरी आई है.'

मंडी में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च - 40 रुपये किलो
अदरक -70 रुपये किलो
फूल गोभी - 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर -18 रुपये किलो
हरा मटर - 60 रुपये किलो
पालक - 12 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
आलू - 11 रुपये किलो
कटहल - 20 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 15 रुपये किलो
नींबू - 90 रुपये किलो
भिंडी - 55 रुपये किलो
तोरई - 35 रुपये किलो
कद्दू - 8 रुपये किलो
लौकी - 18 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 50 रुपये किलो
धनिया - 60 रु किलो
शिमला - 20 रुपये किलो
खीरा - 6 रुपये किलो
बीन - 25 रुपये किलो

लखनऊ : अदरक के भाव की बात करें तो दो सप्ताह में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तीन दशक से अदरक बेच रहे थोक व्यापारी गोविंद बिहारी के मुताबिक, कई महीने से आवक प्रभावित हो रही है, जिसके चलते थोक भाव 30 से 40 रुपए प्रति किलो से 70 से 80 रुपए तक पहुंच गए, जबकि फुटकर में भी भाव 120 से 130 तक पहुंच गए हैं. यह असर करीब एक महीने तक बरकार रहेगा. आढ़तियों ने बताया कि 'मंडी में इस साल पिछले साल की तुलना में अदरक की आवक दस फीसदी कम हुई है. कुछ दिनों के बाद से नई अदरक आना शुरू हो जाएगी. उसके बाद भाव स्थिर हो जाएंगे. वहीं बात करें टमाटर की तो पिछले दो महीनों से 10 से 12 रुपये की कीमत से बिक रहा था, जो अब महंगा होने लगा है. इन दिनों मंडी में कीमत 18 रुपये किलो के भाव से बिक रहा है, साथ ही दर्जन भर से ज्यादा सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. आइये जानते हैं 15 मई को क्या रहे भाव.


मंडी उपाध्यक्ष शहनवाज हुसैन बताते हैं कि 'मंडी में इन दिनों मौसम की मार से लोकल सब्जियों की आवक थोड़ी घटी है. व्यापारियों के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में ज्यादा असर देखा जाए तो टमाटर, मिर्च, कद्दू, लौकी समेत कुछ एक सब्जियां ही लोकल में आ रही हैं. मंडी में आलू की कीमतों में भी दो रुपये किलो के भाव का इजाफा हुआ है जो अब 8 रुपये किलो में बिक रहा है. नींबू और लहसुन 100 रुपये किलो के भाव मे बिक रहे हैं. तोरई व भिंडी के दाम भी बढे़ हुए हैं. भिंडी 60 तो तोरई 35 रुपये किलो में बिक रही है, करेले परवल की आवक कम होने और डिमांड होने से दाम में बढ़ोतरी आई है.'

मंडी में सब्जियों के भाव

हरी मिर्च - 40 रुपये किलो
अदरक -70 रुपये किलो
फूल गोभी - 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर -18 रुपये किलो
हरा मटर - 60 रुपये किलो
पालक - 12 रुपये किलो
गाजर - 10 रुपये किलो
आलू - 11 रुपये किलो
कटहल - 20 रुपये किलो
लहसुन - 100 रुपये किलो
प्याज - 15 रुपये किलो
नींबू - 90 रुपये किलो
भिंडी - 55 रुपये किलो
तोरई - 35 रुपये किलो
कद्दू - 8 रुपये किलो
लौकी - 18 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 50 रुपये किलो
धनिया - 60 रु किलो
शिमला - 20 रुपये किलो
खीरा - 6 रुपये किलो
बीन - 25 रुपये किलो

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में मिले 62 नए कोविड पॉजिटिव मरीज, कम हुआ संक्रमण का खतरा

Last Updated : May 15, 2023, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.