ETV Bharat / state

निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रही हैं प्रदेश की मंडियां

नए कृषि कानूनों के लागू होने के बाद अब प्रदेश की मंडियों को प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके लिए शासन स्तर से प्रयास भी शुरू हो गए हैं.

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:33 PM IST

निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रही हैं प्रदेश की मंडियां
निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो रही हैं प्रदेश की मंडियां

लखनऊ: नए कृषि कानून के लागू होने के बाद मंडी समितियों को निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाने लगा है. समितियों में किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अत्याधुनिक स्वरूप देने की कवायद शुरू हो गई है. नई मंडी भी तैयार की जाने का प्रस्ताव है.

जानकारी देते मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह.
17 मंडियों में खुलेंगे कोल्ड स्टोरेज

प्रदेश की 17 प्रमुख मंडियों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण प्रारंभ हो गया है. निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की भंडारण क्षमता 7000 टन से अधिक होगी. इसके अतिरिक्त कई मंडियों में कोल्ड पैकर और कैंपेनिंग चेंबर भी बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

मलिहाबाद में आम के लिए अलग से मंडी

राजधानी लखनऊ का प्रमुख मैंगो बेल्ट मलिहाबाद में आम की मंडी तैयार की जा रही है. इस मंडी को आम की फसल तैयार होने के पूर्व ही चालू किए जाने की तैयारी की जा रही है. ताकि आम की बागों के मालिकों और आम के व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार मिल सके.

खर्च होंगे 8.30 सौ करोड़

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह ने ईटीवी को बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद पूरी तरह आत्मनिर्भर है. पिछले वर्ष हमारा व्यवसाय दो हजार करोड़ तक पहुंच गया था. इस बार कोरोना की वजह से थोड़ी गिरावट आई है. अगले वित्तीय वर्ष में आय और बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि किसान और व्यापारी जब मंडी जाएं तो उन्हें सुकून महसूस हो.वर्तमान समय में प्रदेश में 251 मंडी कार्य कर रही हैं इसके अलावा उप मंडी स्थल और आर्टफेड भी बनाए गए हैं.

लखनऊ: नए कृषि कानून के लागू होने के बाद मंडी समितियों को निजी क्षेत्र से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाने लगा है. समितियों में किसानों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें अत्याधुनिक स्वरूप देने की कवायद शुरू हो गई है. नई मंडी भी तैयार की जाने का प्रस्ताव है.

जानकारी देते मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह.
17 मंडियों में खुलेंगे कोल्ड स्टोरेज

प्रदेश की 17 प्रमुख मंडियों में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण प्रारंभ हो गया है. निर्माणाधीन कोल्ड स्टोरेज की भंडारण क्षमता 7000 टन से अधिक होगी. इसके अतिरिक्त कई मंडियों में कोल्ड पैकर और कैंपेनिंग चेंबर भी बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

मलिहाबाद में आम के लिए अलग से मंडी

राजधानी लखनऊ का प्रमुख मैंगो बेल्ट मलिहाबाद में आम की मंडी तैयार की जा रही है. इस मंडी को आम की फसल तैयार होने के पूर्व ही चालू किए जाने की तैयारी की जा रही है. ताकि आम की बागों के मालिकों और आम के व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बाजार मिल सके.

खर्च होंगे 8.30 सौ करोड़

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के निदेशक जेपी सिंह ने ईटीवी को बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद पूरी तरह आत्मनिर्भर है. पिछले वर्ष हमारा व्यवसाय दो हजार करोड़ तक पहुंच गया था. इस बार कोरोना की वजह से थोड़ी गिरावट आई है. अगले वित्तीय वर्ष में आय और बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि किसान और व्यापारी जब मंडी जाएं तो उन्हें सुकून महसूस हो.वर्तमान समय में प्रदेश में 251 मंडी कार्य कर रही हैं इसके अलावा उप मंडी स्थल और आर्टफेड भी बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.