ETV Bharat / state

UP ITI 2021 : आईटीआई में दाखिले का एक और मौका, जानिए कैसे ले सकते हैं प्रवेश - up iti 2021

उत्तर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में दाखिला पाने का एक और अवसर छात्रों को मिला है. असल में प्रदेश के राजकीय संस्थानों में करीब 35% सीटें खाली पड़ी हैं.

औद्योगिक
औद्योगिक
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:41 PM IST

लखनऊ : UP ITI 2021 : उत्तर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में दाखिले पाने का एक और अवसर मिला है. सीट न भर पाने के कारण अब अभ्यर्थियों को बुलाकर दाखिला दिया जा रहा है. असल में प्रदेश के राजकीय संस्थानों में करीब 35% सीटें खाली पड़ी हैं. लखनऊ के आईटीआई अलीगंज की तरफ से अभ्यर्थियों को बुधवार शाम पांच बजे तक का अवसर दिया गया है. प्रिंसिपल आरएन त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश दाखिल नहीं ले पाए हैं, वह सीधे संबंधित राजकीय आईटीआई में बुधवार शाम पांच बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं.

आईटीआई संस्थानों की संख्या करीब 304 है. इनमें कुल सीटें एक लाख 19 हजार 577 हैं. इन सीटों पर दाखिले के लिए प्रदेश स्तर पर तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है. बावजूद इसके अभी तक सिर्फ 78 हजार 108 सीट पर दाखिले हो पाए हैं. दाखिले को लेकर छात्राओं की स्थिति और भी खराब है. कई संस्थानों में बालिकाओं के लिए निर्धारित सीट के मुकाबले बेहद कम दाखिले हुए हैं. प्रदेशभर के राजकीय आईटीआई में 24 हजार 915 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें सिर्फ 9 हजार 178 ने दाखिले लिए हैं.

बीते दिनों राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अधिशासी निदेशक की ओर से दाखिले की स्थिति को सुधारने के निर्देश जारी किए गए थे. जिसमें सभी संयुक्त निदेशक/प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह तीसरे चरण की काउंसलिंग की अंतिम तिथि तक आवंटित सीटों के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रवेश कराने का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं व चयनित अभ्यर्थियों जिन्होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है. उनसे टेलीफोनिक वार्ता कर प्रवेश के लिए प्रेरित करें.

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में अब 18 सितम्बर तक होंगे दाखिले

लखनऊ : UP ITI 2021 : उत्तर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में दाखिले पाने का एक और अवसर मिला है. सीट न भर पाने के कारण अब अभ्यर्थियों को बुलाकर दाखिला दिया जा रहा है. असल में प्रदेश के राजकीय संस्थानों में करीब 35% सीटें खाली पड़ी हैं. लखनऊ के आईटीआई अलीगंज की तरफ से अभ्यर्थियों को बुधवार शाम पांच बजे तक का अवसर दिया गया है. प्रिंसिपल आरएन त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश दाखिल नहीं ले पाए हैं, वह सीधे संबंधित राजकीय आईटीआई में बुधवार शाम पांच बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं.

आईटीआई संस्थानों की संख्या करीब 304 है. इनमें कुल सीटें एक लाख 19 हजार 577 हैं. इन सीटों पर दाखिले के लिए प्रदेश स्तर पर तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है. बावजूद इसके अभी तक सिर्फ 78 हजार 108 सीट पर दाखिले हो पाए हैं. दाखिले को लेकर छात्राओं की स्थिति और भी खराब है. कई संस्थानों में बालिकाओं के लिए निर्धारित सीट के मुकाबले बेहद कम दाखिले हुए हैं. प्रदेशभर के राजकीय आईटीआई में 24 हजार 915 सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें सिर्फ 9 हजार 178 ने दाखिले लिए हैं.

बीते दिनों राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अधिशासी निदेशक की ओर से दाखिले की स्थिति को सुधारने के निर्देश जारी किए गए थे. जिसमें सभी संयुक्त निदेशक/प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वह तीसरे चरण की काउंसलिंग की अंतिम तिथि तक आवंटित सीटों के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रवेश कराने का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं व चयनित अभ्यर्थियों जिन्होंने अभी तक प्रवेश नहीं लिया है. उनसे टेलीफोनिक वार्ता कर प्रवेश के लिए प्रेरित करें.

यह भी पढ़ेः उत्तर प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में अब 18 सितम्बर तक होंगे दाखिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.