ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी की आज की हेडलाइन

पीएम मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे....अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, हिंसा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई....डिलीवरी ब्वॉय से जाति पूछकर खाना लेने से किया इनकार, मुंह पर थूका और पीटा.....

etv bharat
up top 10 7 am
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 7:00 AM IST

पीएम मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे. 'आजादी का अमृत महोत्सव' को योग दिवस के साथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देशभर में 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोदी मैसूर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगे.

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, हिंसा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अग्निपथ योजना के विरोध में आज युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच देश की कई राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

अग्निपथ योजना, राहुल गांधी को निशाना बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस ने कहा कि 'युवा विरोधी' अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाएगा.

जम्मू कश्मीर : कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कुलगाम पुलिस और सेना ने डी. एच. पोरा इलाके की घेराबंद कर दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया है. घटनास्थल पर मुठभेड़ जारी है.

डिलीवरी ब्वॉय से जाति पूछकर खाना लेने से किया इनकार, मुंह पर थूका और पीटा
लखनऊ में खाना लेकर पहुंचे एक डिलीवरी ब्वॉय से पहले आर्डर देने वाले ने जाति पूछी, जब डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह दलित है तो आरोपी ने उससे खाना लेने से इनकार कर दिया और जातिसूचक गालियां देकर उसके मुंह पर थूका और पीटकर भगा दिया. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाली देने को लेकर सिर्फ झगड़ा हुआ था. इसे जानबूझ कर पीड़ित द्वारा दलित विवाद का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, महिलाएं भी बनेंगी 'अग्निवीर'
केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना ने साफ कर दिया है कि इसे वापस नहीं लिया जाएगा (No rollback of Agnipath scheme). सभी भर्तियां इसी के जरिए की जाएंगी. साथ ही ये भी कहा कि अग्निवीर के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं है.

मौलाना तौकीर रजा खान बोले, आओ..नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, आपको सिर पर बैठा लेंगे
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में बरेली के इस्लामिया ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. कहा कि आओ, नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे. अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते. हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे. इस मौके पर उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.

शादी का कार्ड देने आए युवक ने मां-बेटी को चाकू गोद खुद को भी किया घायल, बेटी की मौत
मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला बोहरा गांव में शादी का कार्ड देने आए युवक ने पहले बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. बेटी के बचाव में आई मां को भी युवक ने घायल कर दिया. इसके बाद खुद को भी चाकू से ही गंभीर रूप से घायल कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की जांच कर रही है.

आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती! 143 चयनित महिला अभ्यर्थियों में से 81 को हरी झंडी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आबकारी कांस्टेबल भर्ती में महिला कोटे में चयनित 143 अभ्यर्थियों में से केवल 81 की ही नियुक्ति की छूट दी है. शेष चयनितों को दाखिल याचिका पर राज्य सरकार और उप्र अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. याचिका की सुनवाई 18 जुलाई को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने प्रमोद कुमार सिंह और पांच अन्य की याचिका पर दिया है. याचिका में बोर्ड के सचिव/अध्यक्ष द्वारा 15 मार्च को जारी चयन परिणाम की वैधता को चुनौती दी गई है.

सिकंदराबाद हिंसा: 45 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, सेना भर्ती के कोचिंग सेंटरों की भूमिका संदिग्ध
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा के केस में 45 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया को संबोधित करते हुए, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि आंदोलनकारियों ने लगभग 20 करोड़ रुपये की रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है और दावा किया कि सेना भर्ती कोचिंग सेंटरों द्वारा एक “बड़ी साजिश” है. जीआरपी ने कहा, "17 जून को, लगभग 300 आंदोलनकारी गेट नंबर तीन और प्लेटफॉर्म नंबर एक से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन में दाखिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

पीएम मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे. 'आजादी का अमृत महोत्सव' को योग दिवस के साथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देशभर में 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोदी मैसूर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगे.

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का एलान, हिंसा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अग्निपथ योजना के विरोध में आज युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है. इस दौरान उग्र प्रदर्शन की संभावना के बीच देश की कई राज्यों की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

अग्निपथ योजना, राहुल गांधी को निशाना बनाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन
कांग्रेस ने कहा कि 'युवा विरोधी' अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' के खिलाफ देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात करेगा और धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी सांसदों के साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न को उनके संज्ञान में लाएगा.

जम्मू कश्मीर : कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कुलगाम पुलिस और सेना ने डी. एच. पोरा इलाके की घेराबंद कर दी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया है. घटनास्थल पर मुठभेड़ जारी है.

डिलीवरी ब्वॉय से जाति पूछकर खाना लेने से किया इनकार, मुंह पर थूका और पीटा
लखनऊ में खाना लेकर पहुंचे एक डिलीवरी ब्वॉय से पहले आर्डर देने वाले ने जाति पूछी, जब डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि वह दलित है तो आरोपी ने उससे खाना लेने से इनकार कर दिया और जातिसूचक गालियां देकर उसके मुंह पर थूका और पीटकर भगा दिया. पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में गाली देने को लेकर सिर्फ झगड़ा हुआ था. इसे जानबूझ कर पीड़ित द्वारा दलित विवाद का रूप दिया जा रहा है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

अग्निपथ योजना नहीं होगी वापस, महिलाएं भी बनेंगी 'अग्निवीर'
केंद्र सरकार की नई अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना ने साफ कर दिया है कि इसे वापस नहीं लिया जाएगा (No rollback of Agnipath scheme). सभी भर्तियां इसी के जरिए की जाएंगी. साथ ही ये भी कहा कि अग्निवीर के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं है.

मौलाना तौकीर रजा खान बोले, आओ..नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, आपको सिर पर बैठा लेंगे
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में बरेली के इस्लामिया ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. कहा कि आओ, नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे. अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते. हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे. इस मौके पर उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.

शादी का कार्ड देने आए युवक ने मां-बेटी को चाकू गोद खुद को भी किया घायल, बेटी की मौत
मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगला बोहरा गांव में शादी का कार्ड देने आए युवक ने पहले बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. बेटी के बचाव में आई मां को भी युवक ने घायल कर दिया. इसके बाद खुद को भी चाकू से ही गंभीर रूप से घायल कर लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस घटना की जांच कर रही है.

आबकारी विभाग कांस्टेबल भर्ती! 143 चयनित महिला अभ्यर्थियों में से 81 को हरी झंडी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आबकारी कांस्टेबल भर्ती में महिला कोटे में चयनित 143 अभ्यर्थियों में से केवल 81 की ही नियुक्ति की छूट दी है. शेष चयनितों को दाखिल याचिका पर राज्य सरकार और उप्र अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. याचिका की सुनवाई 18 जुलाई को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव मिश्र ने प्रमोद कुमार सिंह और पांच अन्य की याचिका पर दिया है. याचिका में बोर्ड के सचिव/अध्यक्ष द्वारा 15 मार्च को जारी चयन परिणाम की वैधता को चुनौती दी गई है.

सिकंदराबाद हिंसा: 45 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, सेना भर्ती के कोचिंग सेंटरों की भूमिका संदिग्ध
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा के केस में 45 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया को संबोधित करते हुए, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कहा कि आंदोलनकारियों ने लगभग 20 करोड़ रुपये की रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है और दावा किया कि सेना भर्ती कोचिंग सेंटरों द्वारा एक “बड़ी साजिश” है. जीआरपी ने कहा, "17 जून को, लगभग 300 आंदोलनकारी गेट नंबर तीन और प्लेटफॉर्म नंबर एक से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन में दाखिल हुए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.