लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को वेतनमान में पदोन्नति दी गई है. पिछले दिनों इन आईएएस अधिकारियों को पद क्रम में भी उन्नति मिल चुकी है. सवा दो लाख के वेतनमान पर इन आईएएस अफसरों को प्रमोशन देने का आदेश कर दिया गया है. यूपी विभाग की ओर से यह शासनादेश शुक्रवार की दोपहर जारी किया गया.
आईएएस अधिकारियों को मिली पदोन्नति : नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, दीपक कुमार, हितेन कुमार, एस एम बोबड़े, अनीता सिंह और सुधीर गर्ग को पदोन्नति मिलने का आदेश किया गया है. विशेष सचिव नियुक्ति हरी प्रताप शाही की ओर से जारी आदेश में यह पदोन्नति दी गई है.
सपा सरकार में खास रहीं अनीता सिंह को भी प्रमोशन : कभी समाजवादी पार्टी सरकार में पंचम तल की सबसे खास अफसरों में से एक रही अनीता सिंह को भी इस शासनादेश में पदोन्नति देने का एलान किया गया है. इसके अलावा नितिन रमेश गोकर्ण वर्तमान सरकार के बहुत नजदीक बताए जा रहे हैं. पद क्रम में इन अधिकारियों को व प्रमुख सचिव का ग्रेड पहले ही दिया जा चुका है.
आचार संहिता आने से पहले हो सकते हैं बड़े पैमाने पर तबादले : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़ी हलचल होने वाली है. ब्यूरोक्रेसी के सूत्रों की मानें तो निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले कई जिलों के डीएम इधर से उधर किए जाएंगे. इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण विभागों में भी बदलाव किया जा सकता है. कल मंडलायुक्त बदले जा सकते हैं. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है. जिसमें अफसरशाही की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. ऐसे में सरकार ने नियुक्ति विभाग को अधिकारियों की छानबीन पर लगा दिया है. बहुत जल्द ही तबादले की सूची जारी हो सकती है.