लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राहत इंदौरी के निधन पर जारी शोक संदेश में कहा है कि राहत इंदौरी का निधन उर्दू साहित्य जगत के लिए एक बड़ी अपूर्णीय क्षति है, जो कभी पूरी नहीं की जा सकती.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि राहत इंदौरी जैसे मशहूर शायर का निधन उर्दू साहित्य के लिए बड़ी दुखद खबर हैं. उनके निधन से देश भर के तमाम शायरों में शोक की लहर है. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं एवं सहानुभूति व्यक्त की है.
राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. मंगलवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन से साहित्य जगत के लोगों को गहरा आघात पहुंचा है. देश के तमाम प्रमुख लोगों ने राहत इंदौरी के निधन को देश के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए शोक संवेदना जताई है.