नैनीताल: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंची. नैनीताल पहुंचने पर राज्यपाल का जिला प्रशासन और राजभवन प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया. इसके साथ ही पुलिस जवानों ने आनंदीबेन पटेल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
अपने परिवार के साथ पहली बार नैनीताल पहुंची राज्यपाल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहली बार अपने परिवार के साथ नैनीताल पहुंची हैं. पटेल का यह दौरा निजी होने के कारण उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. 30 अक्टूबर को राज्यपाल नैनीताल समेत आसपास के पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगी.
इसे भी पढ़ें:- रियाद में FII फोरम पर पीएम मोदी का संबोधन
इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोपहर चार्टर विमान से पंंतनगर एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां पर जिला प्रशासन और पंतनगर एयरपोर्ट डॉयरेक्टर एसके सिंह ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए उन्हें एयरपोर्ट परिसर का भ्रमण कराया. इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थापित हर्बल, नवगृह एवं औषधीय वाटिका में विशेष रुचि दिखाते हुए डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के पौधों की विस्तार से जानकारी हासिल की.
डॉयरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि गार्डन नवग्रहों, हर्बल और मेडिसिनल प्लांट से 200 स्क्वायर फुट में बनाया गया है, जिसे भविष्य में और विस्तारित किया जाएगा. राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए, इसे और विकसित करने की बात कही. साथ ही इस तरह के हर्बल और मेडिसिनल प्लांट को अपने यहां लगाए जाने की इच्छा भी जताई.