ETV Bharat / state

यूपी सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख का किया भुगतान - यूपी सरकार ने 36 लाख का भुगतान किया

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख रूपये का भुगतान किया है. दरअसल राजस्थान सरकार की बसें छात्रों को कोटा से यूपी के आगरा और झांसी तक लेकर आईं थी, जिसके बाद राजस्थान परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर 36,36,684 रुपए के भुगतान का अनुरोध किया था.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
author img

By

Published : May 22, 2020, 12:24 PM IST

लखनऊ: राजस्थान के कोटा से उत्तर प्रदेश के आगरा और झांसी में छात्रों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के एवज में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजस्थान परिवहन निगम को 36, 36,684 रूपये का भुगतान कर दिया है. खास बात यह है कि राजस्थान सरकार का यूपी सरकार को भेजा गया भुगतान के लिए पत्र गुरुवार शाम को सामने आया, लेकिन परिवहन निगम ने बुधवार रात को ही आईसीआईसीआई बैंक खुलवाकर राजस्थान परिवहन को यह भुगतान कर दिया था.

यूपी सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख का किया भुगतान
यूपी सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख का किया भुगतान
लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे छात्रों को उत्तर प्रदेश वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सैकड़ों बसें चलाई थीं. परिवहन निगम को उम्मीद थी कि यहां पर यूपी के 10000 छात्र हो सकते हैं, लेकिन इन बच्चों की संख्या कहीं ज्यादा थी. इसके बाद तात्कालिक तौर पर परिवहन निगम ने राजस्थान पथ परिवहन निगम की सहायता ली.
यूपी सरकार ने 36 लाख का किया भुगतान

राजस्थान की 78 बसें छात्रों को लेकर यूपी के आगरा और झांसी पहुंचीं थी. इसके एवज में राजस्थान पथ परिवहन निगम ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर 36,36,684 रूपए के भुगतान का अनुरोध किया. इसके बाद बुधवार रात में ही आनन-फानन में परिवहन निगम ने आईसीआईसीआई बैंक खुलवाई और यहां पर भुगतान का चेक बनवाकर राजस्थान पथ परिवहन निगम को भेज दिया, जबकि मीडिया में यह पत्र गुरुवार को वायरल हुआ कि राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से बसों के संचालन के एवज में भुगतान की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-बांदा: नाबालिग ने जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोटा से यूपी के छात्रों को लॉकडाउन में लाने के दौरान हमें अतिरिक्त बसों की आवश्यकता पड़ी थी. इसके लिए तात्कालिक तौर पर राजस्थान से बसें ली गई थीं. बच्चों को इन बसों से यूपी छोड़ा गया था. इसके एवज में राजस्थान पथ परिवहन निगम ने भुगतान के लिए लेटर भेजा था, जिसका भुगतान कर दिया गया है.
डॉ. राजशेखर, एमडी, परिवहन निगम

लखनऊ: राजस्थान के कोटा से उत्तर प्रदेश के आगरा और झांसी में छात्रों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के एवज में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजस्थान परिवहन निगम को 36, 36,684 रूपये का भुगतान कर दिया है. खास बात यह है कि राजस्थान सरकार का यूपी सरकार को भेजा गया भुगतान के लिए पत्र गुरुवार शाम को सामने आया, लेकिन परिवहन निगम ने बुधवार रात को ही आईसीआईसीआई बैंक खुलवाकर राजस्थान परिवहन को यह भुगतान कर दिया था.

यूपी सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख का किया भुगतान
यूपी सरकार ने राजस्थान परिवहन निगम को 36 लाख का किया भुगतान
लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे छात्रों को उत्तर प्रदेश वापस लाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सैकड़ों बसें चलाई थीं. परिवहन निगम को उम्मीद थी कि यहां पर यूपी के 10000 छात्र हो सकते हैं, लेकिन इन बच्चों की संख्या कहीं ज्यादा थी. इसके बाद तात्कालिक तौर पर परिवहन निगम ने राजस्थान पथ परिवहन निगम की सहायता ली.
यूपी सरकार ने 36 लाख का किया भुगतान

राजस्थान की 78 बसें छात्रों को लेकर यूपी के आगरा और झांसी पहुंचीं थी. इसके एवज में राजस्थान पथ परिवहन निगम ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर 36,36,684 रूपए के भुगतान का अनुरोध किया. इसके बाद बुधवार रात में ही आनन-फानन में परिवहन निगम ने आईसीआईसीआई बैंक खुलवाई और यहां पर भुगतान का चेक बनवाकर राजस्थान पथ परिवहन निगम को भेज दिया, जबकि मीडिया में यह पत्र गुरुवार को वायरल हुआ कि राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से बसों के संचालन के एवज में भुगतान की मांग की है.

इसे भी पढ़ें:-बांदा: नाबालिग ने जीभ काटकर मंदिर में चढ़ाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

कोटा से यूपी के छात्रों को लॉकडाउन में लाने के दौरान हमें अतिरिक्त बसों की आवश्यकता पड़ी थी. इसके लिए तात्कालिक तौर पर राजस्थान से बसें ली गई थीं. बच्चों को इन बसों से यूपी छोड़ा गया था. इसके एवज में राजस्थान पथ परिवहन निगम ने भुगतान के लिए लेटर भेजा था, जिसका भुगतान कर दिया गया है.
डॉ. राजशेखर, एमडी, परिवहन निगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.