ETV Bharat / state

वर्ल्ड हैंड वाश डे: यूपी के लाखों सरकारी अफसर और कर्मचारी एक साथ धुलेंगे हाथ - Wash hands and give message of cleanliness

15 अक्टूबर को विश्व हैंड वॉश डे मनाया जाता है. राजधानी लखनऊ में इस अवसर पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सरकारी विभागों में सभी अफसर और कर्मचारी सामूहिक रूप से हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश देंगे. जिससे लोगों को हैंडवॉश के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:04 PM IST

लखनऊ: 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वॉश डे के मौके पर गुरुवार को हजारों लोग एक साथ हाथ धुलेंगे. राज्य सरकार ने इसको लेकर सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. स्वच्छ हाथ की थीम पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सरकारी विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अफसर और कर्मचारी सामूहिक रूप से हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश देंगे.

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायती राज विभाग समेत सभी विभागों को हैंड वाश डे के अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अभियान को जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिया है. ताकि लोगों को हैंड वॉश के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके.

इस अभियान में सभी कार्यालय, संस्थान, अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी और समुदाय के लोग एक ही समय पर सुबह 10 बजे समूह में हाथ धोने की प्रक्रिया का डेमो दिया जाएगा. जिसमें साबुन से हाथ धोने के मुख्य छह चरणों को सिखाने के साथ कोविड-19 संक्रमण काल में भोजन के पहले, नाक, मुंह और आंखों को छूने के बाद, खांसने एवं छीकने के साथ शौचालय के उपयोग के पश्चात हाथ धोने के महत्व को समझाया जाएगा. इसके साथ ही हर अस्पतालों के लेबर रूम, स्वास्थ्य केंद्र के वॉशबेसिन और हैंड वाशिंग स्टेशन पर कोहनी से संचालित नल लगाने और साबुन की व्यवस्था करने निर्देश दिए हैं.

प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में नो टच, पैरों से संचालित होने वाली हैंड वाशिंग यूनिट लगाई जाएगी. मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उसके उपयोग के प्रचार के भी निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल कैंपस, वेटिंग रूम, पार्क आदि में टेलीविजन के माध्यम से हैंड वाशिंग और स्वच्छता से संबंधित वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. हैंड हाइजीन विशेष प्रशिक्षण, हैंड वॉश का प्रदर्शन, स्वच्छता विषयक पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

लखनऊ: 15 अक्टूबर को वर्ल्ड हैंड वॉश डे के मौके पर गुरुवार को हजारों लोग एक साथ हाथ धुलेंगे. राज्य सरकार ने इसको लेकर सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है. स्वच्छ हाथ की थीम पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सरकारी विभागों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अफसर और कर्मचारी सामूहिक रूप से हाथ धुलकर स्वच्छता का संदेश देंगे.

राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यालय, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायती राज विभाग समेत सभी विभागों को हैंड वाश डे के अभियान में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अभियान को जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिया है. ताकि लोगों को हैंड वॉश के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके.

इस अभियान में सभी कार्यालय, संस्थान, अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी और समुदाय के लोग एक ही समय पर सुबह 10 बजे समूह में हाथ धोने की प्रक्रिया का डेमो दिया जाएगा. जिसमें साबुन से हाथ धोने के मुख्य छह चरणों को सिखाने के साथ कोविड-19 संक्रमण काल में भोजन के पहले, नाक, मुंह और आंखों को छूने के बाद, खांसने एवं छीकने के साथ शौचालय के उपयोग के पश्चात हाथ धोने के महत्व को समझाया जाएगा. इसके साथ ही हर अस्पतालों के लेबर रूम, स्वास्थ्य केंद्र के वॉशबेसिन और हैंड वाशिंग स्टेशन पर कोहनी से संचालित नल लगाने और साबुन की व्यवस्था करने निर्देश दिए हैं.

प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में नो टच, पैरों से संचालित होने वाली हैंड वाशिंग यूनिट लगाई जाएगी. मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से उसके उपयोग के प्रचार के भी निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल कैंपस, वेटिंग रूम, पार्क आदि में टेलीविजन के माध्यम से हैंड वाशिंग और स्वच्छता से संबंधित वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. हैंड हाइजीन विशेष प्रशिक्षण, हैंड वॉश का प्रदर्शन, स्वच्छता विषयक पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.