लखनऊः स्वीडेन की कम्पनी IKEA के साथ शुक्रवार को यूपी सरकार ने 5,500 करोड़ के निवेश के साथ लगभग 850 करोड़ की लागत से भूमि स्थानान्तरण से संबंधित एमओयू हस्ताक्षर किया. यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ. इस दौरान MSME मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. IKEA कंपनी ज्यादार घरेलू उत्पाद बनाती है.
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने नोएडा अथॉरिटी और आइकिया कंपनी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि इस निवेश से प्रदेश में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार की संभावनाएं बढेंगी. सीएम ने कहा कि 'मैं आईकिया से जुड़े अधिकारियों को एक बार फिर से आश्वस्त करता हूं कि यह निवेश आपके लिए एक सुनहरा अवसर होगा, क्योंकि यह ऐसे क्षेत्र में हो रहा है जहां एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट, जेवर इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की कार्यवाही आगे बढ़ रही है.'