लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना चौथा बजट 2020-21 पेश किया. इस बजट में योगी सरकार ने कई जिलों को कई सौगात दी है. कई जिलों ने इस बजट का समर्थन किया है तो कहीं कई पार्टियों ने इस बजट का विरोध भी किया है.
वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना चौथा बजट 2020-21 पेश किया. इस बजट में पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को करोड़ों रुपयों की सौगात दी है. पीएम के संसदीय क्षेत्र में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 85 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति के अंतर्गत पर्यटन इकाई को प्रोत्साहन करने के लिए 50 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण योजना के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
प्रयागराजः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया. बजट में प्रयागराज जिले को लॉ यूनिवर्सिटी देने का प्रस्ताव पास हुआ है. इसमें शिक्षकों और अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है.
वहीं सरकार द्वारा पेश किए गए इस बजट पर वाम दल ने विरोध दर्ज किया है. साथ ही सड़कों पर निकल प्रदर्शन के साथ बजट की प्रतियां जलाईं. इनका कहना है कि यह बजट खाद्य कृषि, मनरेगा पर सब्सिडी देने वाला नहीं है . इतना ही नहीं 21000 प्रतिमाह मजदूरों को मजदूरी इस बजट से नहीं मिल पाएगी. इनका मानना है कि बजट जनविरोधी है. मनरेगा पर जो बजट घटाया गया है उस को बढ़ाया जाए. अगर सरकार 365 दिन रोजगार मुहैया न कराए तो 200 दिन रोजगार मुहैया कराया जाए. साथ ही इनका आंदोलन बैंकों का मर्जर करने और एलआईसी को बेचने के विरोध में भी चल रहा है.
आजमगढ़ः प्रदेश की योगी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश किया. इस बजट में जहां आजमगढ़ जनपद को विश्वविद्यालय दिए जाने का फैसला लिया. वहीं मदरसों के लिए 479 करोड़ दिए जा रहे हैं. इससे बड़ी संख्या में मदरसों को फायदा मिलेगा. इस बजट से मदरसा के शिक्षकों ने सीएम को धन्यवाद दिया है.