लखनऊ: देश में पत्रकारों के कोरोना से संक्रमित होने की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने पत्रकारों की कोविड-19 टेस्टिंग कराने का निर्णय लिया है. लोक भवन में जांच शुरू कर दी गई है. सभी पत्रकारों की जांच पूरी होने तक यह सिलसिला जारी रहेगा.
उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए राज्य सरकार की तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से कोविड-19 की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. पत्रकारों की जांच लोक भवन में पंचम तल पर अपर मुख्य सचिव गृह कमांड सेंटर पर शुरू किया गया है. बड़ी संख्या में पत्रकारों ने मंगलवार को अपनी जांच कराई है.
ये भी पढ़ें- यूपी के नागरिक का कहीं भी हो निधन, पार्थिव शरीर उसके घर लाएगी योगी सरकार
राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने भी पत्रकारों से अपील की है कि सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार लोक भवन पहुंचकर अपनी जांच करा सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक हो गया है कि सभी पत्रकार अपनी जांच करा लें. विभिन्न राज्यों में पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं. इसको लेकर पत्रकारों के बीच खासकर उनके परिवारों में डर भी है. लखनऊ में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संख्या करीबन एक हजार है.