ETV Bharat / state

सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 3 करोड़ स्वीकृत - solar power plant installation in up

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 40 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 3 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर दी है.

solar power plant installation in up
solar power plant installation in up
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:18 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 40 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 3 करोड़ 47 लाख 89 हजार 440 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास ने शासनादेश जारी कर दिया है.

इन जिलों के संस्थानों में लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र
जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश के छह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मऊ, रानीपुर-झांसी, पुवायां-शाहजहांपुर, नन्दगांव-मथुरा, तरबगंज-गोण्डा, शाहगंज-जौनपुर, मुसाफिर खाना-अमेठी में 40 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रति संस्थान 57,98,240 रुपये की दर से कुल 3 करोड़ 47 लाख 89 हजार 440 रुपये स्वीकृत करते हुए व्यय किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. धनराशि को व्यय करते समय अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग व शासन की तरफ से समय-समय पर निर्गत आदेशों और शासनादेशों का अनुपालन करना होगा.

सरकार देती है सब्सिडी
बता दें कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बिजली बचाने के लिए सूरज की रोशनी का पूरा इस्तेमाल करने की दिशा में प्रयासरत है. सरकारी दफ्तरों के साथ ही अन्य स्थानों पर सोलर पैनल लगा रही है. घरेलू उपयोग के लिए भी सरकार लोगों को सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के आधा दर्जन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 40 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 3 करोड़ 47 लाख 89 हजार 440 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है. इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास ने शासनादेश जारी कर दिया है.

इन जिलों के संस्थानों में लगेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र
जारी शासनादेश के अनुसार प्रदेश के छह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मऊ, रानीपुर-झांसी, पुवायां-शाहजहांपुर, नन्दगांव-मथुरा, तरबगंज-गोण्डा, शाहगंज-जौनपुर, मुसाफिर खाना-अमेठी में 40 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रति संस्थान 57,98,240 रुपये की दर से कुल 3 करोड़ 47 लाख 89 हजार 440 रुपये स्वीकृत करते हुए व्यय किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है. धनराशि को व्यय करते समय अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग व शासन की तरफ से समय-समय पर निर्गत आदेशों और शासनादेशों का अनुपालन करना होगा.

सरकार देती है सब्सिडी
बता दें कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार बिजली बचाने के लिए सूरज की रोशनी का पूरा इस्तेमाल करने की दिशा में प्रयासरत है. सरकारी दफ्तरों के साथ ही अन्य स्थानों पर सोलर पैनल लगा रही है. घरेलू उपयोग के लिए भी सरकार लोगों को सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है. इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.