लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसी कड़ी में 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण का प्रचार सोमवार शाम को थम गया. चौथे चरण में बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. अबतक हुए 3 चरणों के मतदान में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. हालांकि, राजनीतिक जानकार भाजपा और सपा में टक्कर की बात कह रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले सोमवार की शाम को चुनाव का प्रचार थम गया. चौथे चरण में बुधवार को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चौथे चरण में यूपी की जिन 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें लखनऊ (Lucknow), पीलीभीत (Pilibhit), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri), सीतापुर (Sitapur), हरदोई (Hardoi), उन्नाव (Unnao), रायबरेली (Raebareli), फतेहपुर (Fatehpur) और बांदा (Banda) शामिल हैं.
चौथे चरण के मतदान (UP Fourth Phase Election Update) में बीजेपी के कई दिग्गजों की साख दांव पर है. यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से उम्मीदवार हैं. शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन लखनऊ ईस्ट से चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप