लखनऊ: वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधान सभा में अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सामने अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने 13 हजार 594 करोड़ 87 लाख 14 हजार रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया.
- बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 1150 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे परियोजना के लिए 850 करोड़ की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.
- गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना प्रयागराज से मेरठ की डीपीआर हेतु 1500 करोड़ की व्यवस्था की गई है.
- राजकीय उद्यान के जीर्णोद्धार के लिए 47 लाख रुपये की व्यवस्था है.
- चार कृषि विश्वविद्यालयों के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों को विकसित करने के लिए बजट में नौ करोड़ का प्रावधान किया गया है.
- आई स्पर्श योजना के लिए भी 9 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई.
- एसजीपीजीआई में ट्रामा सेंटर उपकरणों के लिए सात करोड़ 45 लाख की व्यवस्था की गई.
- जिला चिकित्सालय अयोध्या को मेडिकल कालेज में तब्दील करने के लिए पांच करोड़ की व्यवस्था की है.
- नगर निकायों की सीवेज और जल निकासी के लिए सरकार ने अनुपूरक बजट में 100 करोड़ की व्यवस्था की है.
- सात शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना के लिए 175 करोड़.
- इन स्मार्ट शहरों में मेरठ, गाजियाबाद, अयोध्या, फिरोजाबाद, गोरखपुर, मथुरा और शाहजहांपुर हैं.
- अमृत योजना में 22 जिलों के लिए 60 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.
- मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए 22 करोड़ रुपये दिया गया.
- गांव में पुल निर्माण के लिए 79 करोड़ का आवंटन हुआ है.
- गोरखपुर में चिड़ियाघर की स्थापना के लिए 20 करोड़ आवंटन.
- उत्तर प्रदेश सचिवालय में ऑफिस हेतु तीन करोड़ आवंटन.
- नई दिल्ली में प्रदेश सरकार की एकीकृत कार्यालय हेतु तीन करोड़ आवंटन.
- सचिवालय में सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा एवं सही भर्ती उपकरणों की स्थापना हेतु आठ करोड़ का बजट आवंटित हुआ.
- मध्यान्ह भोजन के लिए पांच करोड़ 64 लाख रुपये दिए गए हैं.
- 20वीं पशु गणना के लिए आठ करोड़ 80 लाख रुपये रखे गए हैं.
- अयोध्या में भजन संध्या स्थल निर्माण के लिए चार करोड़ 85 लाख रुपये का प्रावधान किया गया.