लखनऊ: प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के बीकेटी में राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने यहां भर्ती कोरोना संक्रमित सभी 37 मरीजों से मुलाकात की और उनके समस्याओं के साथ ही अस्पताल में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने अच्छी चिकित्सा सुविधा के लिये अस्पताल के चिकित्सकों की टीम की सराहना भी की.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी में सीतापुर रोड साढ़ामऊ स्थित कोविड-19 लेवल वन राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने सुरेश खन्ना पहुंचे. यहां आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के सभी 37 मरीजों से मुलाकात कर सभी से बात की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से चिकित्सा सुविधा व अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. राम सागर मिश्र अस्पताल में कुल 37 मरीजों में से पांच महिलाएं भी हैं.
मंत्री ने मरीजों का नाम पता भी पूछा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया इस अस्पताल में भर्ती ज्यादातर मरीज ऐसे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं. इसीलिए उनकी सरकार ने होम आइसोलेशन की व्यवस्था कर ली है. आगे से जो भी लोग संक्रमित होंगे, वह होम आइसोलेशन की सुविधा ले सकेंगे.
अस्पताल में साफ सफाई और मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिये उन्होंने अस्पताल सीएमएस डॉ. वीके सिंह, चिकित्सकों में डॉ. गिरीश चंद्र पांडे, डॉ. रियाजुद्दीन, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. मयंक, डॉ. सुमित, डॉ. उजमा शाहिद के साथ कोविड 19 की ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सा कर्मचारियों की सराहना की. उन्होंने कहा इस अस्पताल में जो भी बेसिक सुविधाएं होनी चाहिये वो पूरी हैं.