लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और सियासी तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पहले चरण के मतदान में महज चंद कुछ दिन शेष है. ऐसे में सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नही छोड़ना चाह रहे हैं. वहीं, आधी आबादी पर भी राजनीतिक दल भरोसा जताते हुए बड़ी संख्या में मैदान में उतारा गया है. ऐसे में हम आज उन महिला प्रत्याशियों की बात करेंगे, जिन्होंने 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टॉप 5 महिला उम्मीदवारों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कराया था.
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 403 सीटों में कुल 598 महिला प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाई थी. इसमें प्रमुख दलों की 153
उम्मीदवारों शामिल थीं. इस चुनाव में 35 महिलाएं चुनाव कर सदन तक पहुंची थीं. चंदौली जिले की चकिया सीट से पूनम ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड 91285 मतों से जीत हासिल की थी. वहीं सबसे ज्यादा वोट पाने में दूसरे नम्बर पर पिपराइच सीट से राजमती थीं. सपा उम्मीदवार राजमती को 86976 वोट मिले थे. तीसरे नम्बर पर भरथना सुरक्षित सीट से लड़ने वाली सुखदेवी वर्मा थीं, उन्हें 85964 वोट मिले थे. चौथे नंबर पर उरई सीट से लदी मधुबाला थीं, उन्हें 83827 वोट मिले थे. वहीं 73873 वोट पाकर असमोली सीट से सपा प्रत्याशी रही पिंकी सिंह थी. इस चुनाव में एक भी महिला प्रत्याशी एक लाख वोट का आंकड़ा नहीं छू सकी थीं.
साल 2017 में विधानसभा चुनाव में 401 विधानसभा सीट पर 482 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरी थीं. जिसमें 151 महिला उम्मीदवार प्रमुख दल की थीं. इस बार के चुनाव में 40 महिलाएं ही जीती थीं. राठ विधानसभा सीट से मनीषा अनुरागी ने सबसे ज्यादा 1 लाख 47 हजार 526 वोट पाकर टॉप 5 महिलाओं की लिस्ट में नाम शुमार किया था. लिस्ट में दूसरे स्थान पर हेमलता दिवाकर रहीं थी, जिन्होंने आगरा ग्रामीण से ताल ठोकी थी और उन्हें 1 लाख 29 हजार 887 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर मोहम्मदाबाद से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाली अल्का राय थीं. अलका राय 1 लाख 22 हजार 156 वोट पाकर जीत हासिल की थी. श्रीनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहीं मंजू त्यागी चौथे नम्बर पर थीं. उन्हें 1 लाख 12 हजार 941 वोट मिले थे और विधायक बनी थीं. लिस्ट में आखिरी स्थान पर देबाई सीट से उम्मीदवार रहीं अनिता लोधी राजपूत थीं. जिन्होंने 1 लाख 11 हजार 807 मत पाकर विजयी हुई थीं.
उत्तर प्रदेश में 2012 के विधानसभा चुनावों में पहली बार महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा था. उस चुनाव में 60 फीसदी से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया था. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में 59.15 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था. चुनाव आयोग के 2020 में आये इलेक्टोरल रोल के डेटा के मुताबिक राज्य में 14 करोड़ 51 लाख मतदाता है. इसमें से 7.85 करोड़ पुरुष और 6.66 करोड़ महिलाएं हैं. इस तरह से 45 फीसदी महिला वोटर हैं.