लखनऊ: यूपी डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने गणेश चतुर्थी और मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए गाइडलाइन जारी की हैं. दरअसल, गृह मंत्रालय की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने और सादगी से पर्व मनाने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि कोई भी जुलूस और झांकी न निकाली जाए और किसी भी दशा में भीड़ एकत्रित ना होने पाए.
गाइडलाइन में कहा गया है कि समितियों के पदाधिकारियों, धर्मगुरुओं, ताजियादारों और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हें गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाए. कोविड-19 को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउड स्पीकर के माध्यम से मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए लोगों को जागरूक किया जाए.
सोशल मीडिया की राउंड द क्लाॅक मॉनिटरिंग की जाएगी. फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और व्हाट्सएप आदि पर निगरानी रखी जाएगी, जिससे कोई भ्रामक सूचना न प्रसारित होने पाए. भ्रामक सूचना प्रसारित होने की स्थिति में विधिक कार्रवाई करते हुए प्रभावी खंडन किया जाएगा. लखनऊ के सभी संवेदनशील स्थानों व चौराहों का चयन कर वीडियोग्राफी टीम गठित कर निरीक्षण किया जाएगा. वहीं संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी. साथ ही पुलिस की ओर से मोबाइल पैट्रोलिंग भी की जाएगी.
सभी स्थानीय थानों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक बुलाकर सामाजिक संस्थाओं और धर्मगुरुओंं से शांति व्यवस्था बनाए रखे की अपील करेंगे. सार्वजनिक स्थल, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. आतंकवादी निरोधक दस्ता, बम निरोधक दल की तैनाती सुनिश्चित की जाए. चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी और ड्यूटी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी में पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाए. इसके अलावा पुलिस बल की कमी होने पर आवश्यकतानुसार होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों की सेवाएं प्राप्त की जाएं.
डीजीपी हितेश चंद अवस्थी ने बताया कि गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी भी पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित करने और शोभा यात्रा निकालने की अनुमित नहीं दी जाएगी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी श्रद्धालु अपने घर में त्योहार मनाएं. उन्होंने कहा कि त्योहारों को लेकर धारा 144 का कड़ाई से पालन कराया जाए और किसी भी तरह की भीड़ न एकत्र हो पाए. अगर कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही करते पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.