ETV Bharat / state

कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं, जितनी चाहे सीटें आरक्षित कर दे: केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) कितनी भी चाहे महिलाओं को सीट दे दे, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस सिर्फ शिगूफेबाजी कर रही है. उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है.

up-deputy-cm-keshav-prasad-maurya
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 5:00 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट (40 Percent Seat For Women) देने की घोषणा की. इस पर पलटवार करते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) कितनी भी चाहे महिलाओं को सीट दे दे, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. उसको सीटें तो जीतने नहीं है. उनके पास फोटोछाप और ट्विटरछाप नेता हैं. उनका कोई जनाधार नहीं है.


केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस की नेता हैं. जमीन पर कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. वह चाहे कितना भी जोर लगा ले, कांग्रेस का पुनर्रुद्धार नहीं होना है. 2017 में कांग्रेस के 7 विधायक थे. उनके दो सांसद हुआ करते थे और 2019 में केवल एक सीट पर ही सांसद है. कांग्रेस सिर्फ शिगूफेबाजी कर रही है. उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- कांग्रेस सिर्फ शिगूफेबाजी कर रही है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार नीचे आ रही है. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें ज्यादातर पर कांग्रेस कहीं नहीं है. इसलिए प्रियंका गांधी मीडिया और ट्विटर पर चमकने के लिए यह सारे हथकंडे अपना रही हैं. इससे चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका ने कहा कि 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने के पीछे महिला शक्तिकरण को तरजीह दी जाएगी. प्रियंका ने कहा, "हमारी प्रतिज्ञा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की पूरी तरह से भागीदारी हो. यह फैसला हमने इसलिए लिया है कि जब मैं 2019 के चुनाव प्रचार के लिए आई थी तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ लड़कियों ने मुझसे मुलाकात की थी. उन लड़कियों ने कहा था कि यूनिवर्सिटी और हॉस्टल के कानून लड़कियों और लड़कों के लिए अलग हैं".

प्रियंका गांधी ने कहा कि सब बातें करते हैं महिलाओं को सुरक्षा देने की, लेकिन देता कोई नहीं है. जब सुरक्षा की बात आती है तो उन्हें कुचला जाता है. उत्तर प्रदेश में घृणा का बोलबाला है, नफरत है. इसे महिलाएं बदल सकती हैं. क्योंकि उनमें करुणा भाव, सेवाभाव और शक्ति होती है. उन्होंने कहा, "मैं सभी महिलाओं को कांग्रेस के साथ जुड़ने का आह्वान करती हूं. उन्हें चुनाव में भागीदारी के लिए आमंत्रित करती हूं. मेरे साथ आएं. हम उन्हें मौका देंगे कि वह देश और प्रदेश की राजनिति को बदल सकें. मेरा बस चलता तो मैं 50 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देती. हमने आवेदन पत्र मांगे हैं, ये अगले महीने की 15 तारीख तक खुला है".

लखनऊ: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट (40 Percent Seat For Women) देने की घोषणा की. इस पर पलटवार करते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) कितनी भी चाहे महिलाओं को सीट दे दे, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. उसको सीटें तो जीतने नहीं है. उनके पास फोटोछाप और ट्विटरछाप नेता हैं. उनका कोई जनाधार नहीं है.


केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस की नेता हैं. जमीन पर कांग्रेस का उत्तर प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. वह चाहे कितना भी जोर लगा ले, कांग्रेस का पुनर्रुद्धार नहीं होना है. 2017 में कांग्रेस के 7 विधायक थे. उनके दो सांसद हुआ करते थे और 2019 में केवल एक सीट पर ही सांसद है. कांग्रेस सिर्फ शिगूफेबाजी कर रही है. उनका ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- कांग्रेस सिर्फ शिगूफेबाजी कर रही है.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार नीचे आ रही है. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें ज्यादातर पर कांग्रेस कहीं नहीं है. इसलिए प्रियंका गांधी मीडिया और ट्विटर पर चमकने के लिए यह सारे हथकंडे अपना रही हैं. इससे चुनाव पर कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है.

बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रियंका ने कहा कि 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने के पीछे महिला शक्तिकरण को तरजीह दी जाएगी. प्रियंका ने कहा, "हमारी प्रतिज्ञा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में महिलाओं की पूरी तरह से भागीदारी हो. यह फैसला हमने इसलिए लिया है कि जब मैं 2019 के चुनाव प्रचार के लिए आई थी तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुछ लड़कियों ने मुझसे मुलाकात की थी. उन लड़कियों ने कहा था कि यूनिवर्सिटी और हॉस्टल के कानून लड़कियों और लड़कों के लिए अलग हैं".

प्रियंका गांधी ने कहा कि सब बातें करते हैं महिलाओं को सुरक्षा देने की, लेकिन देता कोई नहीं है. जब सुरक्षा की बात आती है तो उन्हें कुचला जाता है. उत्तर प्रदेश में घृणा का बोलबाला है, नफरत है. इसे महिलाएं बदल सकती हैं. क्योंकि उनमें करुणा भाव, सेवाभाव और शक्ति होती है. उन्होंने कहा, "मैं सभी महिलाओं को कांग्रेस के साथ जुड़ने का आह्वान करती हूं. उन्हें चुनाव में भागीदारी के लिए आमंत्रित करती हूं. मेरे साथ आएं. हम उन्हें मौका देंगे कि वह देश और प्रदेश की राजनिति को बदल सकें. मेरा बस चलता तो मैं 50 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देती. हमने आवेदन पत्र मांगे हैं, ये अगले महीने की 15 तारीख तक खुला है".

Last Updated : Oct 19, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.