लखनऊः यूपी में कोरोना का प्रसार बढ़ने लगा है. ऐसे में योगी सरकार ने कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में राहत की बात है कि राज्य की 86 फीसदी वयस्क आबादी को डबल डोज लग चुकी है. यूपी में अब तक कुल 30 करोड़ 73 लाख 66 हजार 102 को डोज लगी है. इसमें पहली डोज 16 करोड़ 91 लाख, दूसरी डोज 13 करोड़ 56 लाख व तीसरी डोज 25 लाख 85 हजार से अधिक को लगी है.
यूपी में लगभग 31 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी वैक्सीनेशन अभी जारी है. वहीं, प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र फ्रंटलाइन वर्कर पुलिस कर्मी, हेल्थ वर्कर और गंभीर रोग से ग्रस्त व 60 साल से अधिक 25 लाख 85 हजार लोग डोज ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना को लेकर सीएम योगी ने किया अलर्ट, 24 घंटे में 106 नए मरीज मिले
जीवनी सोसायटी की तरफ से शनिवार को वेबिनार आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री बी मुरलीधरण ने कहा कि सरकार इस पद्धति को बढ़ावा दे रही है. सरकार ने आयुष के बजट में करीब 8 गुना का इजाफा किया है. इससे मरीज को जहां बेहतर दवा मिल सकेगी. साथ ही चिकित्सक शोध कार्यों को भी बढ़ावा दे सकेंगे. अस्पतालों की भी स्थिति में सुधार होगा. ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों को अपडेट किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप