ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: आज आए 15,622 नए मामले, नौ की हुई मौत - कोरोना की खबर

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 24,46,794 डोज दी गयी हैं. प्रदेश में रविवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 दी गयी है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,72,52,393 लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 9:07 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में सोमवार को कुल 2,16,152 सैम्पल की जांच की गयी. जिनमें कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामले सामने आये हैं. इस दौरान 24 घण्टों में 12,402 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि नौ लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गई. प्रदेश में अब तक कुल 9,65,34,686 सैम्पल की जांच की गयी है. साथ ही अब तक 17,20,077 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 1,06,616 हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 24,46,794 डोज दी गयी हैं. प्रदेश में रविवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 दी गयी है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,72,52,393 लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है.

अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 22,56,68,907 डोज दी जा चुकी है. उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 54,59,241 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 38.96 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक 4,09,721 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.

बीते 30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95,148 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 से 93 फीसद रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज


प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 58.28 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिन तक 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 37 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 3 लाख 87 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनसे संपर्क-संवाद बनाकर उन्हें टीकाकवर दिलाएं जाएंगे.

एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप पर हो रही जांचें

बीते 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 300 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला जेल में पांच और सेंट्रल जेल में बंद 1 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां पर सोमवार को 5 बंदी सहित जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 52 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- Omicron in Karnataka: बेंगलुरु में एक दिन में ओमीक्रोन के 287 नए मरीज मिले

लखनऊ: प्रदेश में सोमवार को कुल 2,16,152 सैम्पल की जांच की गयी. जिनमें कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामले सामने आये हैं. इस दौरान 24 घण्टों में 12,402 लोग डिस्चार्ज हुए जबकि नौ लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गई. प्रदेश में अब तक कुल 9,65,34,686 सैम्पल की जांच की गयी है. साथ ही अब तक 17,20,077 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 1,06,616 हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में रविवार को एक दिन में कुल 24,46,794 डोज दी गयी हैं. प्रदेश में रविवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 दी गयी है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,72,52,393 लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है.

अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 22,56,68,907 डोज दी जा चुकी है. उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 54,59,241 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 38.96 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक 4,09,721 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवायें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.

बीते 30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95,148 हो गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 से 93 फीसद रह गयी है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज


प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 58.28 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिन तक 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 37 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 3 लाख 87 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनसे संपर्क-संवाद बनाकर उन्हें टीकाकवर दिलाएं जाएंगे.

एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप पर हो रही जांचें

बीते 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 300 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. यूपी में विदेश यात्रा व अन्य राज्य से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य है. एयर पोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर जांचें हो रही हैं.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जिला जेल में पांच और सेंट्रल जेल में बंद 1 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं. यहां पर सोमवार को 5 बंदी सहित जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में 52 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- Omicron in Karnataka: बेंगलुरु में एक दिन में ओमीक्रोन के 287 नए मरीज मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.