ETV Bharat / state

कोरोना वायरस अब पहले जैसा नहीं रहा सक्रिय, सिर्फ इतने दिनों में ठीक हो रहे मरीज... - कोरोना संक्रमण

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. राहत की बात यह है कि वायरस अब पहले जैसा सक्रिय नहीं रहा. चार से पांच दिनों में ही मरीज ठीक हो रहे हैं और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. आइये खबर में कोरोना के ताजे आंकड़ों में नजर डाल लेते हैं.

etv bharat
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 12:46 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. शनिवार की सुबह 147 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वायरस में अब पहले जैसी सक्रियता नहीं है. चार से पांच दिनों में मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को कुल 96,295 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 627 नए मामले आए थे. जबकि 507 मरीज ठीक हुए थे. बीते गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 636 नए मामले आए थे और 468 मरीज ठीक हुए थे. बीते बुधवार को कोरोना के 682 नए मामले आए थे और 352 मरीज ठीक हुए थे. वहीं 124 दिनों बाद 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. वर्तमान में प्रदेश भर में कोरोना के कुल 3,536 एक्टिव मामले हैं.

प्रदेश में बीते शुक्रवार को 4 लाख 48 हजार 550 वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 34 लाख 9 हजार 185 और दूसरी डोज 14 करोड़ 20 लाख 13 हजार 725 दी गई है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को शुक्रवार तक कुल पहली डोज 1 करोड़ 39 लाख 31 हजार 524 और दूसरी डोज 1 करोड़ 20 लाख 29 हजार 761 दी गई है.

यह भी पढ़ें- टीकाकरण के मामले में यूपी टॉप पर, 33 करोड़ से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 80 लाख 63 हजार 51 और दूसरी डोज 54 लाख 13 हजार 372 दी गई है. अब तक 34 लाख 81 हजार 196 प्रीकॉशन डोज दी गई है. अब तक कुल मिलाकर 33 करोड़ 83 लाख 41 हजार 814 वैक्सीन की डोज दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. शनिवार की सुबह 147 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वायरस में अब पहले जैसी सक्रियता नहीं है. चार से पांच दिनों में मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को कुल 96,295 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 627 नए मामले आए थे. जबकि 507 मरीज ठीक हुए थे. बीते गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 636 नए मामले आए थे और 468 मरीज ठीक हुए थे. बीते बुधवार को कोरोना के 682 नए मामले आए थे और 352 मरीज ठीक हुए थे. वहीं 124 दिनों बाद 4 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. वर्तमान में प्रदेश भर में कोरोना के कुल 3,536 एक्टिव मामले हैं.

प्रदेश में बीते शुक्रवार को 4 लाख 48 हजार 550 वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 34 लाख 9 हजार 185 और दूसरी डोज 14 करोड़ 20 लाख 13 हजार 725 दी गई है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को शुक्रवार तक कुल पहली डोज 1 करोड़ 39 लाख 31 हजार 524 और दूसरी डोज 1 करोड़ 20 लाख 29 हजार 761 दी गई है.

यह भी पढ़ें- टीकाकरण के मामले में यूपी टॉप पर, 33 करोड़ से अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 80 लाख 63 हजार 51 और दूसरी डोज 54 लाख 13 हजार 372 दी गई है. अब तक 34 लाख 81 हजार 196 प्रीकॉशन डोज दी गई है. अब तक कुल मिलाकर 33 करोड़ 83 लाख 41 हजार 814 वैक्सीन की डोज दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.