लखनऊ: उतर प्रदेश के देवरिया में रविवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक के सामने कांग्रेस की महिला नेता ने हंगामा किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महिला नेता की पिटाई भी कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अब इस मामले में यूपी कांग्रेस ने पूछताछ करने के लिए एक समिति गठित की है. कांग्रेस की तारा यादव को देवरिया में एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था. कमेटी 3 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी. वहीं पार्टी से दो कार्यकर्ता निलंबित हुए हैं.
यह वायरल वीडियो रविवार दोपहर दो बजे कांग्रेस दफ्तर का बताया जा रहा है, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे. तभी तारा यादव नाम की कार्यकर्ता मीटिंग में पहुंची और हंगामा करने लगी. सदर विधानसभा से कांग्रेस के उमीदवार मुकुंदभासकर मणि का विरोध किया कि गलत आदमी को टिकट दिया गया है. इसी बीच महिला कार्यकर्ता की पिटाई भी हो गई.
जब कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता तारा यादव से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि पार्टी ने गलत आदमी को टिकट दिया जो रेपिस्ट है. उन्होंने कहा कि वह अपनी बात सचिन नायक के सामने रख रही थीं. वह कह रही थीं कि इससे पार्टी की छवि खराब होगी. आप किसी और को टिकट दे दीजिए, जिसका चरित्र अच्छा हो. यह बात कहते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की.