ETV Bharat / state

रोजगार के झूठे आंकड़े दे रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू योगी सरकार पर हमलावर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पिछले 45 सालों में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है. उत्तर प्रदेश के तमाम उद्योग-धंधे ठप पड़े हैं, लेकिन योगी सरकार को इसकी जरा भी परवाह नहीं है.

up congress president ajay kumar lallu slams yogi government
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:45 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि ये लोग सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में लगातार बेरोजगारी और आर्थिक संकट की वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को मनरेगा में कम से कम 200 दिन का रोजगार देना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का योगी सरकार पर निशाना.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर आरोप लगाया कि वह बेरोजगारों के साथ छल और विश्वासघात कर रही है. रोजगार मांगने वाले युवाओं पर लाठी भांजी जा रही है. योगी सरकार ने पिछले 3 साल के दौरान जो भी सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा कराई, वह सब भ्रष्टाचार और धांधली की वजह से लटकी हुई हैं. सभी की जांच हो रही है और किसी को भी रोजगार नहीं मिला.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार की ओर से सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि जिस दिन योगी सरकार ने ऐसा किया, उसी दिन कांग्रेस ने प्रदेश के 8 जिलों में मजदूरों की पंचायत का आयोजन कराया. वहां आए प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिली, कोई रोजगार भी नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मजदूरों के इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सवा करोड़ लोगों को नौकरी देने का दावा एक मजाक बनकर रह गया है. उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में तमाम उद्योग-धंधे फल-फूल रहे थे, वहां भी काम ठप पड़ा हुआ है, लेकिन सरकार को इसकी जरा भी परवाह नहीं है.

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि ये लोग सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर झूठे आंकड़े पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में लगातार बेरोजगारी और आर्थिक संकट की वजह से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार को मनरेगा में कम से कम 200 दिन का रोजगार देना चाहिए.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का योगी सरकार पर निशाना.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान सरकार पर आरोप लगाया कि वह बेरोजगारों के साथ छल और विश्वासघात कर रही है. रोजगार मांगने वाले युवाओं पर लाठी भांजी जा रही है. योगी सरकार ने पिछले 3 साल के दौरान जो भी सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षा कराई, वह सब भ्रष्टाचार और धांधली की वजह से लटकी हुई हैं. सभी की जांच हो रही है और किसी को भी रोजगार नहीं मिला.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार की ओर से सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि जिस दिन योगी सरकार ने ऐसा किया, उसी दिन कांग्रेस ने प्रदेश के 8 जिलों में मजदूरों की पंचायत का आयोजन कराया. वहां आए प्रवासी श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार से उन्हें कोई मदद नहीं मिली, कोई रोजगार भी नहीं मिल रहा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मजदूरों के इस खुलासे के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सवा करोड़ लोगों को नौकरी देने का दावा एक मजाक बनकर रह गया है. उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में तमाम उद्योग-धंधे फल-फूल रहे थे, वहां भी काम ठप पड़ा हुआ है, लेकिन सरकार को इसकी जरा भी परवाह नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.