ETV Bharat / state

लाठी-डंडे और जेल से कांग्रेसी डरने वाले नहीं: अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को सोमवार की शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की इस कार्रवाई से कांग्रेसियों में काफी गुस्सा है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पुलिस कार्रवाई से कांग्रेसी डरने वाले नहीं.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:36 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को कहा कि योगी सरकार की नीतियों से कांग्रेस कार्यकर्ता झुकने या डरने वाले नहीं हैं.

अजय कुमार लल्लू का बयान.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को ईटीवी भारत से कहा कि प्रदेश की योगी सरकार डरी हुई है. लगातार भ्रष्टाचार और घोटालों में सरकार के लोगों के नाम सामने आए हैं. प्रवासी श्रमिकों के साथ सरकार ने धोखाधड़ी की है. सवा करोड़ रोजगार देने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. यही वजह है कि सरकार अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दमन करने पर उतारू है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को ऐसे मामले में चोरी चुपके घर से उठाया गया, जिसकी एफआईआर भी उनके नाम पर दर्ज नहीं है. अब पुलिस कह रही है कि जांच में उनका नाम प्रकाश में आया है. यह कैसा प्रकाश है जो राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आपराधिक मामलों में आरोपी बना रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जब अपने नेता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इससे पहले 1000 बसों की सुविधा प्रवासी श्रमिकों को देने के मामले में उनकी भी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद उन्हें 28 दिनों तक जेल में रखा गया था. इस सब से कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. डीजल और पेट्रोल मूल्य बढ़ाकर सरकार महंगाई को बढ़ावा दे रही है. शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी बताती है कि सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मारपीट कर और जेल भेज कर डराना चाहती है, लेकिन इससे प्रियंका गांधी के सिपाही डरनेवाले नहीं हैं.

शाहनवाज आलम पर हिंसा फैलाने का आरोप
नागरिकता संशोधन कानून मामले में लखनऊ में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा का शाहनवाज आलम पर आरोप लगाया गया है. इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों की एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम गिरफ्तार, अजय कुमार लल्लू का थाने पर हंगामा

सोमवार को हुई शाहनवाज की गिरफ्तारी
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को पुलिस ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही कांग्रेसियों को शाहनवाज आलम के गिरफ्तार होने की खबर मिली, वे हजरतगंज थाने पर जमा होने लगे. देर रात जब कांग्रेसियों का जमावड़ा लगने लगा, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें एक कार्यकर्ता तारिक का हाथ टूट गया. वहीं कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का कांग्रेस कार्यकर्ता जोरदार विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को कहा कि योगी सरकार की नीतियों से कांग्रेस कार्यकर्ता झुकने या डरने वाले नहीं हैं.

अजय कुमार लल्लू का बयान.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को ईटीवी भारत से कहा कि प्रदेश की योगी सरकार डरी हुई है. लगातार भ्रष्टाचार और घोटालों में सरकार के लोगों के नाम सामने आए हैं. प्रवासी श्रमिकों के साथ सरकार ने धोखाधड़ी की है. सवा करोड़ रोजगार देने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है. यही वजह है कि सरकार अब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का दमन करने पर उतारू है.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को ऐसे मामले में चोरी चुपके घर से उठाया गया, जिसकी एफआईआर भी उनके नाम पर दर्ज नहीं है. अब पुलिस कह रही है कि जांच में उनका नाम प्रकाश में आया है. यह कैसा प्रकाश है जो राजनीतिक कार्यकर्ताओं को आपराधिक मामलों में आरोपी बना रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता जब अपने नेता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इससे पहले 1000 बसों की सुविधा प्रवासी श्रमिकों को देने के मामले में उनकी भी गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद उन्हें 28 दिनों तक जेल में रखा गया था. इस सब से कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है. डीजल और पेट्रोल मूल्य बढ़ाकर सरकार महंगाई को बढ़ावा दे रही है. शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी बताती है कि सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मारपीट कर और जेल भेज कर डराना चाहती है, लेकिन इससे प्रियंका गांधी के सिपाही डरनेवाले नहीं हैं.

शाहनवाज आलम पर हिंसा फैलाने का आरोप
नागरिकता संशोधन कानून मामले में लखनऊ में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा का शाहनवाज आलम पर आरोप लगाया गया है. इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ मंगलवार को प्रदेश पदाधिकारियों की एक अहम बैठक होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी.

पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम गिरफ्तार, अजय कुमार लल्लू का थाने पर हंगामा

सोमवार को हुई शाहनवाज की गिरफ्तारी
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को पुलिस ने सोमवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. जैसे ही कांग्रेसियों को शाहनवाज आलम के गिरफ्तार होने की खबर मिली, वे हजरतगंज थाने पर जमा होने लगे. देर रात जब कांग्रेसियों का जमावड़ा लगने लगा, तो पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिसमें एक कार्यकर्ता तारिक का हाथ टूट गया. वहीं कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.