ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस की मांग, हाईकोर्ट के जज से करवाई जाए कोविड घोटाले की जांच - विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह

यूपी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कोविड घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इसकी जांच हाईकोर्ट के जज से करवाने की मांग की है.

विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 5:12 PM IST

लखनऊ: यूपी कांग्रेस के सचिव धीरज गुर्जर और विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में घोटालों की बाढ़ सी आ गई है. लगातार घोटाले पर घोटाले होते ही जा रहे हैं. अब तक आधा दर्जन से ज्यादा घोटाले हो चुके हैं. किसी घोटाले पर कार्रवाई के नाम पर केवल लीपापोती की गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमएलसी दीपक सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी योग्य व्यक्ति हैं, जिनकी वजह से कोरोना के मामलों में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोविड काल में भी बेहतर तरीके से जांच हो जाए तो हर जिले में बड़ा घोटाला निकल कर आएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से लोग नौकरियों से और रोजगार से हाथ धो रहे हैं.

दीपक सिंह ने मांग की है कि कोविड घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के जज से करवाई जाए, तब असली घोटाला निकल कर आएगा. प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर उनके नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी.

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दीपक सिंह और धीरज गुर्जर ने कहा कि आज कम्प्यूटर से ऑनलाइन काम किया जा रहा है, जिसको कांग्रेस ने दिया. राशन कार्ड और पेंशन योजना कांग्रेस ने शुरू की, जिससे लोग लाभांवित हो रहे हैं.

राजीव गांधी की जयंती से शुरू राजीव गांधी प्रतियोगिता करवाई गई. कोरोना काल को देखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है. इस बार 12 लाख 48 हजार का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने पर लैपटॉप, दूसरे नम्बर पर मोबाइल और तीसरे नम्बर पर आने वाले को घड़ी दी जाएगी.

लखनऊ: यूपी कांग्रेस के सचिव धीरज गुर्जर और विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में घोटालों की बाढ़ सी आ गई है. लगातार घोटाले पर घोटाले होते ही जा रहे हैं. अब तक आधा दर्जन से ज्यादा घोटाले हो चुके हैं. किसी घोटाले पर कार्रवाई के नाम पर केवल लीपापोती की गई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एमएलसी दीपक सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी योग्य व्यक्ति हैं, जिनकी वजह से कोरोना के मामलों में यूपी तेजी से आगे बढ़ रहा है. कोविड काल में भी बेहतर तरीके से जांच हो जाए तो हर जिले में बड़ा घोटाला निकल कर आएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है, तब से लोग नौकरियों से और रोजगार से हाथ धो रहे हैं.

दीपक सिंह ने मांग की है कि कोविड घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के जज से करवाई जाए, तब असली घोटाला निकल कर आएगा. प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने पर एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर उनके नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी.

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दीपक सिंह और धीरज गुर्जर ने कहा कि आज कम्प्यूटर से ऑनलाइन काम किया जा रहा है, जिसको कांग्रेस ने दिया. राशन कार्ड और पेंशन योजना कांग्रेस ने शुरू की, जिससे लोग लाभांवित हो रहे हैं.

राजीव गांधी की जयंती से शुरू राजीव गांधी प्रतियोगिता करवाई गई. कोरोना काल को देखते हुए ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है. इस बार 12 लाख 48 हजार का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने पर लैपटॉप, दूसरे नम्बर पर मोबाइल और तीसरे नम्बर पर आने वाले को घड़ी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.