ETV Bharat / state

कांग्रेस ने योगी सरकार के मंत्रियों से मांगा कोरोना से हुईं मौतों का हिसाब - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों को लेकर यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है. यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने योगी सरकार के मंत्रियों से अपने-अपने क्षेत्र और जिलों में कोरोना से हुईं मौतों के सही आंकड़ों का हिसाब मांगा है.

कांग्रेस ने योगी सरकार के मंत्रियों से मांगा कोरोना से हुईं मौतों का हिसाब
कांग्रेस ने योगी सरकार के मंत्रियों से मांगा कोरोना से हुईं मौतों का हिसाब
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:43 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के मामले में सरकार जो आंकड़े सामने ला रही है, उससे विपक्षी दल बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. असहमति जताते हुए लगातार सरकार पर सही आंकड़े बताने के लिए राजनीतिक पार्टियां दबाव डाल रही है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने योगी सरकार के मंत्रियों से अपने-अपने क्षेत्र और जिलों में कोरोना से हुईं मौतों के सही आंकड़ों का हिसाब मांगा है.

दौरा कर दिखावा कर रहे मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से लगातार हुई मौतों का जो लगातार आंकड़ा पेश कर रही है, वह भ्रामक है. बिल्कुल भी सही नहीं है. प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार की तरफ से दिखाई गई मौतों की तुलना में कई गुना ज्यादा मौतें हुई हैं. सरकार की लचर व्यवस्था के चलते ही असमय लोग काल के गाल में समा गए. सरकार चुनाव में व्यस्त रही और लोग मरते रहे. अब दिखावे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. अस्पतालों में जा रहे हैं, समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जबकि यह सब बंगाल के चुनाव के दौरान करना चाहिए था. सरकार की लापरवाही का ही नतीजा है कि प्रदेश में कई हजार लोग बेमौत ही मर गए हैं. उन्हें सही समय पर इलाज मिलता तो उनकी जान न जाती. सरकार को चाहिए कि सभी मौतों का सही आंकड़ा जनता के समक्ष पेश करे.

इसे भी पढ़ें-नवनियुक्त शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान करने की मांग

सच सामने आ जाने से डर रही सरकार
अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज आलम ने योगी सरकार के सभी मंत्रियों से कहा है कि वह अपने-अपने जिले का सही मौतों का आंकड़ा पेश करें, तो सरकार की तरफ से घोषित मौतों की तुलना में यह बहुत ज्यादा होगा. सभी कुछ सामने आ जाएगा. सरकार का झूठ जनता के सामने न आए. इसलिए न सरकार और न ही मंत्री मौतों का सही आंकड़ा बता रहे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के मामले में सरकार जो आंकड़े सामने ला रही है, उससे विपक्षी दल बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. असहमति जताते हुए लगातार सरकार पर सही आंकड़े बताने के लिए राजनीतिक पार्टियां दबाव डाल रही है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस ने योगी सरकार के मंत्रियों से अपने-अपने क्षेत्र और जिलों में कोरोना से हुईं मौतों के सही आंकड़ों का हिसाब मांगा है.

दौरा कर दिखावा कर रहे मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना वायरस से लगातार हुई मौतों का जो लगातार आंकड़ा पेश कर रही है, वह भ्रामक है. बिल्कुल भी सही नहीं है. प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार की तरफ से दिखाई गई मौतों की तुलना में कई गुना ज्यादा मौतें हुई हैं. सरकार की लचर व्यवस्था के चलते ही असमय लोग काल के गाल में समा गए. सरकार चुनाव में व्यस्त रही और लोग मरते रहे. अब दिखावे के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. अस्पतालों में जा रहे हैं, समीक्षा बैठक कर रहे हैं, जबकि यह सब बंगाल के चुनाव के दौरान करना चाहिए था. सरकार की लापरवाही का ही नतीजा है कि प्रदेश में कई हजार लोग बेमौत ही मर गए हैं. उन्हें सही समय पर इलाज मिलता तो उनकी जान न जाती. सरकार को चाहिए कि सभी मौतों का सही आंकड़ा जनता के समक्ष पेश करे.

इसे भी पढ़ें-नवनियुक्त शिक्षकों से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान करने की मांग

सच सामने आ जाने से डर रही सरकार
अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन शाहनवाज आलम ने योगी सरकार के सभी मंत्रियों से कहा है कि वह अपने-अपने जिले का सही मौतों का आंकड़ा पेश करें, तो सरकार की तरफ से घोषित मौतों की तुलना में यह बहुत ज्यादा होगा. सभी कुछ सामने आ जाएगा. सरकार का झूठ जनता के सामने न आए. इसलिए न सरकार और न ही मंत्री मौतों का सही आंकड़ा बता रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.