ETV Bharat / state

कोरोना के उपचार में पूरी तरह असफल है योगी सरकार: अशोक सिंह

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कोरोना को लेकर सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल, टीम इलेवन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के उपचार में योगी सरकार पूरी तरह असफल है.

कोरोना के उपचार में पूरी तरह असफल है योगी सरकार: अशोक सिंह
कोरोना के उपचार में पूरी तरह असफल है योगी सरकार: अशोक सिंह
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:20 AM IST

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके मंत्रिमंडल और टीम इलेवन की कार्यशैली पर कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. कोविड की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के साथ ही टीम इलेवन को उन्होंने को पूरी तरह असफल करार दिया है.

सरकार के मंत्रिमंडल का कहीं पता नहीं

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी को लेकर लाख दावे करे, लेकिन हालात ठीक नहीं हैं. आप 36 घंटे का लॉकडाउन कर रहे हो, अच्छी बात है. हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन सवाल है सरकार से कि एक साल से टीम इलेवन के साथ काम कर रहे हैं तब क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठे थे. आज हालात ये हैं कि आम आदमी भयभीत हैं. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. जो नंबर आप फ्लैश कर रहे हैं अस्पतालों के वह नंबर बंद हैं या फिर उठाए ही नहीं जा रहे हैं. यह किसकी जिम्मेदारी है योगी जी. उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता ने आप को जनमत दिया है. आज न तो लोगों के पास रोजगार है और ऊपर से वे महामारी से पीड़ित हैं. सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार कहती आ रही हैं, कांग्रेस पार्टी लगातार आपसे प्रार्थना करती रही, लेकिन उत्तर प्रदेश की गूंगी और बहरी सरकार की आंखों में मोतियाबिंद हो गया है. लोगों की जानें जा रही हैं चीखें सुनाई दे रही हैं, कैसे नींद आ जाती है आपको योगी जी.

इसे भी पढ़ें-मरीज बोले- गरीबों को देखते तक नहीं, मंत्रियों का होता है इलाज

जेल बाद में भेजिएगा, पहले लोगों की जान बचाइए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि आपके मंत्रिमंडल का पता नहीं. आप की सरकार का पता नहीं है. आप फरमान जारी करते हैं मगर जमीनी हकीकत क्या है यह पूरे उत्तर प्रदेश की जनता समझती है. अगर ऑक्सीजन समय से मिल जाती तो हम अपनों को बचाने में सफल हो पाते. योगी जी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है आप फरमानबाजी बंद कर दीजिए. राजनीति होती रहेगी. आज लोगों की जान बचाने का समय है. लोगों की जिंदगी बचाने का समय है. कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ कर अपील करती है कि लोगों को ऑक्सीजन मुहैया हो, दवा मुहैया हो, लोगों को उपचार मुहैया हो, ऐसी प्रार्थना है. आप मुकदमा लिख लीजिए, जेल भिजवा दीजिए यह सब होता रहेगा, लेकिन आप लोगों की जिंदगी पहले बचाइए.

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके मंत्रिमंडल और टीम इलेवन की कार्यशैली पर कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. कोविड की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार के साथ ही टीम इलेवन को उन्होंने को पूरी तरह असफल करार दिया है.

सरकार के मंत्रिमंडल का कहीं पता नहीं

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी को लेकर लाख दावे करे, लेकिन हालात ठीक नहीं हैं. आप 36 घंटे का लॉकडाउन कर रहे हो, अच्छी बात है. हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन सवाल है सरकार से कि एक साल से टीम इलेवन के साथ काम कर रहे हैं तब क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठे थे. आज हालात ये हैं कि आम आदमी भयभीत हैं. लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. जो नंबर आप फ्लैश कर रहे हैं अस्पतालों के वह नंबर बंद हैं या फिर उठाए ही नहीं जा रहे हैं. यह किसकी जिम्मेदारी है योगी जी. उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता ने आप को जनमत दिया है. आज न तो लोगों के पास रोजगार है और ऊपर से वे महामारी से पीड़ित हैं. सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लगातार कहती आ रही हैं, कांग्रेस पार्टी लगातार आपसे प्रार्थना करती रही, लेकिन उत्तर प्रदेश की गूंगी और बहरी सरकार की आंखों में मोतियाबिंद हो गया है. लोगों की जानें जा रही हैं चीखें सुनाई दे रही हैं, कैसे नींद आ जाती है आपको योगी जी.

इसे भी पढ़ें-मरीज बोले- गरीबों को देखते तक नहीं, मंत्रियों का होता है इलाज

जेल बाद में भेजिएगा, पहले लोगों की जान बचाइए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि आपके मंत्रिमंडल का पता नहीं. आप की सरकार का पता नहीं है. आप फरमान जारी करते हैं मगर जमीनी हकीकत क्या है यह पूरे उत्तर प्रदेश की जनता समझती है. अगर ऑक्सीजन समय से मिल जाती तो हम अपनों को बचाने में सफल हो पाते. योगी जी आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है आप फरमानबाजी बंद कर दीजिए. राजनीति होती रहेगी. आज लोगों की जान बचाने का समय है. लोगों की जिंदगी बचाने का समय है. कांग्रेस पार्टी हाथ जोड़ कर अपील करती है कि लोगों को ऑक्सीजन मुहैया हो, दवा मुहैया हो, लोगों को उपचार मुहैया हो, ऐसी प्रार्थना है. आप मुकदमा लिख लीजिए, जेल भिजवा दीजिए यह सब होता रहेगा, लेकिन आप लोगों की जिंदगी पहले बचाइए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.