लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. आपके राष्ट्रवादी विचारों का प्रखर आलोक, शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु हम सभी को सतत प्रेरित करता रहेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस की भी सभी को बधाई दी है.
-
भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपके राष्ट्रवादी विचारों का प्रखर आलोक, शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु हम सभी को सतत प्रेरित करता रहेगा।
">भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021
आपके राष्ट्रवादी विचारों का प्रखर आलोक, शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु हम सभी को सतत प्रेरित करता रहेगा।भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021
आपके राष्ट्रवादी विचारों का प्रखर आलोक, शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु हम सभी को सतत प्रेरित करता रहेगा।
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'शिक्षक दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हरते हैं. राष्ट्र-निर्माण में निरंतर रत सभी आदरणीय गुरुजनों को शत्-शत् नमन.
-
शिक्षक दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हरते हैं।
राष्ट्र-निर्माण में निरंतर रत सभी आदरणीय गुरुजनों को शत् - शत् नमन।
">शिक्षक दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021
गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हरते हैं।
राष्ट्र-निर्माण में निरंतर रत सभी आदरणीय गुरुजनों को शत् - शत् नमन।शिक्षक दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 5, 2021
गुरु, शिष्य के चरित्र एवं भविष्य के निर्माता होते हैं, ज्ञान के दीप को प्रज्ज्वलित कर अज्ञानता के तिमिर को हरते हैं।
राष्ट्र-निर्माण में निरंतर रत सभी आदरणीय गुरुजनों को शत् - शत् नमन।
बता दें कि सीएम योगी उत्तर प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा ले रहे हैं. जहां बीते शनिवार को सीएम सिद्धार्थनगर पहुंचे थे. सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित लोगों का कुशलक्षेम जाना व राहत सामग्री का वितरण किया था. इस दौरान सीएम ने एक बच्चे को गोद में उठाकर उसका हालचाल भी जाना था. सीएम ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'न हों चिंतित, हर कदम हम हैं आपके साथ'.