बक्सर: सीएम योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) आज बिहार दौरे पर रहेंगे. वह अपने मंत्री दया शंकर सिंह के पिता की श्रद्धांजलि सभा (Tribute meeting of Minister Daya Shankar Singh father) में शामिल होने के लिए बिहार के बक्सर जिले में पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दोपहर 2:05 बजे बक्सर के सिमरी प्रखंड अंतर्गत स्थित छोटका राजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें: तेज प्रताप का आरोप- 'योगी के इशारे पर UP पुलिस ने गोवर्धन परिक्रमा करने से रोका, थाने में बैठाया'
बक्सर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ: जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में 2:05 पर आजमगढ़ से प्रस्थान करेंगे और बक्सर से कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात दिन में 3:15 पर वह वापसी करेंगे. यूपी के मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है. अन्य तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने भी यूपी सीएम के आगमन को लेकर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है.
योगी के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही डीएम अमन समीर और एसपी नीरज कुमार सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. एएसपी राज और एसडीएम कुमार पंकज के साथ स्थानीय प्रशासन भी तैयारी में जुटे हैं. मंगलवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने भी कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया था.
मंत्री दया शंकर सिंह के पिता की श्रद्धांजलि सभा: यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह (91) का शनिवार रात को निधन हो गया था. पैर में फ्रैक्चर के चलते 21 जून को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती करवाया गया था. मंत्री के पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक संवेदना प्रकट की थी. उन्होंने लिखा, "मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें."
ये भी पढ़ें: यूपी पर टिप्पणी करने से घबराता हूं, पता नहीं कब बुलडोजर लेकर मेरे घर आ जाएं- यशवंत सिन्हा