ETV Bharat / state

'सड़क सुरक्षा माह' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ - month long road safety campaign

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 21 जनवरी को 'सड़क सुरक्षा माह' का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने बताया कि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सकता है. इसे रोकने के लिए 'सड़क सुरक्षा माह' की शुरूआत की गई है, जो 20 फरवरी तक चलेगी.

'सड़क सुरक्षा माह' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ.
'सड़क सुरक्षा माह' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ.
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 11:27 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 11:37 AM IST

लखनऊ: सुरक्षित यात्रा और सुरक्षित जीवन स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर परिवहन विभाग की 55.70 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया. सीएम योगी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई.

'सड़क सुरक्षा माह' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ.

दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरूकता जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार हर दिन 65 मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं. प्रदेशभर पूरे साल का आंकड़ा अगर देखा जाए तो बहुत बड़ा होता है. मौत के इन आंकड़ों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करके रोका जा सकता है. तमाम परिवारों को बचाया जा सकता है. बच्चों को अनाथ होने से भी रोका जा सकता है. बस इसके लिए थोड़ा प्रयास हर एक स्तर पर होना है. अंतर विभागीय समन्वय के तहत सड़क सुरक्षा माह के अभियान की शुरुआत हो रही है. घर, स्कूल, सड़क, चौराहों, अस्पतालों को बेहतर समन्वय कर इन मौतों को रोको जा सकता है.

सीएम ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने से भी दुर्घटनाएं होती हैं. सीट बेल्ट नहीं लगाने, मोबाइल पर बात करना, एसएमएस देखना, यह सब छोटी भूल है, लेकिन इससे बड़ी दुघर्टनाएं हो जाती हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाना बहुत ही खतरनाक है. जितने विभाग इस अभियान से जुड़े हैं उनकी समीक्षा की जाएगी.

सड़क हादसे में मरने वाला हर सातवां व्यक्ति यूपी का
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में हर सातवां व्यक्ति यूपी का होता है. राज्य में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अभियान चलाए जाते रहे हैं. अब मृतकों एवं घायलों की संख्या में कमी आई है. प्रदेश त्रैमासिक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.

नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
इस दौरान सड़क के किनारे खड़े वाहनों और अवैध धन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा माह के दौरान सुरक्षा सुविधा और नियम पालन के लिए विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाया जाएगा. सीएम ने सभी जिलों में प्रभावी ढंग से अभियान चलाकर घटनाएं रोकने और लोगों को नियम पालन के प्रति करने के निर्देश दिए हैं. इस पर विभाग और गृह विभाग को संयुक्त रूप से नोडल विभाग बनाया गया है.

योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
कौशांबी बस अड्डे के निर्माण का लोकार्पण किया गया. बदायूं में डिपो कार्यालय, 10 बस स्टेशन पुनर्निर्माण, बस शेल्टर संडीला के निर्माण का भी लोकार्पण किया गया है. कानपुर देहात में सारथी हाल का और कानपुर नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का लोकार्पण किया गया है. इस मौके पर पांच बस स्टेशन के निर्माण का शिलान्यास किया गया. आजमगढ़ में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.

इस मौके पर परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें- बलरामपुर अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

लखनऊ: सुरक्षित यात्रा और सुरक्षित जीवन स्लोगन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. सड़क सुरक्षा माह 21 जनवरी से 20 फरवरी तक प्रदेश भर में चलाया जाएगा. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर परिवहन विभाग की 55.70 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया. सीएम योगी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को शपथ दिलाई.

'सड़क सुरक्षा माह' का सीएम योगी ने किया शुभारंभ.

दुर्घटना में कमी लाने के लिए जागरूकता जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार हर दिन 65 मौतें सड़क दुर्घटना में होती हैं. प्रदेशभर पूरे साल का आंकड़ा अगर देखा जाए तो बहुत बड़ा होता है. मौत के इन आंकड़ों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करके रोका जा सकता है. तमाम परिवारों को बचाया जा सकता है. बच्चों को अनाथ होने से भी रोका जा सकता है. बस इसके लिए थोड़ा प्रयास हर एक स्तर पर होना है. अंतर विभागीय समन्वय के तहत सड़क सुरक्षा माह के अभियान की शुरुआत हो रही है. घर, स्कूल, सड़क, चौराहों, अस्पतालों को बेहतर समन्वय कर इन मौतों को रोको जा सकता है.

सीएम ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने से भी दुर्घटनाएं होती हैं. सीट बेल्ट नहीं लगाने, मोबाइल पर बात करना, एसएमएस देखना, यह सब छोटी भूल है, लेकिन इससे बड़ी दुघर्टनाएं हो जाती हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाना बहुत ही खतरनाक है. जितने विभाग इस अभियान से जुड़े हैं उनकी समीक्षा की जाएगी.

सड़क हादसे में मरने वाला हर सातवां व्यक्ति यूपी का
परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वालों में हर सातवां व्यक्ति यूपी का होता है. राज्य में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अभियान चलाए जाते रहे हैं. अब मृतकों एवं घायलों की संख्या में कमी आई है. प्रदेश त्रैमासिक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.

नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
इस दौरान सड़क के किनारे खड़े वाहनों और अवैध धन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा माह के दौरान सुरक्षा सुविधा और नियम पालन के लिए विभागीय समन्वय के साथ अभियान चलाया जाएगा. सीएम ने सभी जिलों में प्रभावी ढंग से अभियान चलाकर घटनाएं रोकने और लोगों को नियम पालन के प्रति करने के निर्देश दिए हैं. इस पर विभाग और गृह विभाग को संयुक्त रूप से नोडल विभाग बनाया गया है.

योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
कौशांबी बस अड्डे के निर्माण का लोकार्पण किया गया. बदायूं में डिपो कार्यालय, 10 बस स्टेशन पुनर्निर्माण, बस शेल्टर संडीला के निर्माण का भी लोकार्पण किया गया है. कानपुर देहात में सारथी हाल का और कानपुर नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का लोकार्पण किया गया है. इस मौके पर पांच बस स्टेशन के निर्माण का शिलान्यास किया गया. आजमगढ़ में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है.

इस मौके पर परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अशोक कटारिया, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


इसे भी पढ़ें- बलरामपुर अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Last Updated : Jan 21, 2021, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.