देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट (88) का सोमवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन पहले उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन तकलीफ बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
आनंद सिंह बिष्ट के निधन से पूरे उत्तराखंड और यूपी में शोक की लहर है. सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट आज भी मध्यम वर्गीय परिवार की तरह ही पौड़ी जिले के पंचूर गांव में रहते थे. उनके साथ सीएम योगी के छोटे भाई महेंद्र भी रहते थे.
सीएम योगी के पिता भले ही आज इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनका एक सपना था. वे अपने बेटे योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते थे. यह बात उन्होंने उस समय कही, जब 2019 के लोकसभा चुनाव में सीएम योगी अपने पैतृक गांव के नजदीक श्रीनगर गढ़वाल में एक जनसभा को संबोधित करने आए थे.
उस समय आनंद सिंह बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त योगी आदित्यनाथ बेहद अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि साल 2024 में वह देश की कमान भी जरूर संभालेंगे. बहरहाल योगी आदित्यनाथ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद योगी आदित्यनाथ के साथ हमेशा रहेगा.
बेटे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही देश और दुनिया ने यह जाना कि भारत के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परिवार आज भी बेहद सादगी और शालीनता से अपना जीवन यापन कर रहा है. इसके बाद न केवल उनके गांव के हालात सुधरने लगे बल्कि राज्य सरकार ने योगी आदित्यनाथ के परिवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान कर दी थी.