लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर टीम 11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा जो भी श्रमिक या कामगार वापस आ रहे हैं उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराया जाए. रास्ते में भी जगह-जगह पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
सीएम योगी ने कहा कि सभी श्रमिकों को क्वारंटीन सेंटर ले जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए. सेंटर में ही श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए, जिससे कि वह होम क्वारंटीन पूरा करने के बाद प्रदेश में बेहतर रोजगार पा सकें. वापस लौट रहे श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए अभी से प्रयास प्रारंभ किए जाएं.
अवैध वाहनों का उपयोग ना करने दें
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलों में जाकर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करें और किसानों की उपज खरीद में सहयोग करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी श्रमिक लौट रहे हैं, उन्हें अवैध वाहनों जैसे ट्रक, डाला, बाइक या साइकिल का उपयोग ना करने दें. उन्हें जागरूक करें और ऐसे साधनों के बजाय सुरक्षित साधनों बस या ट्रेन से यात्रा पूरी करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में खानपान की बेहतर सुविधा और कोविड-19 अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं के उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया.