लखनऊ : यूपी निकाय चुनाव पहले चरण की प्रक्रिया में अबतक हुए नामांकन को देखते हुए एक नगर पालिका अध्यक्ष, एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित 86 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. पहले चरण के मतदान के पहले नाम वापसी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद यह स्थित सामने आई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार प्रथम चरण में एक नगर पालिका अध्यक्ष सहित कुल 86 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने तय हैं. आगरा में एक नगर पंचायत अध्यक्ष, निर्विरोध 11 पार्षदों में आगरा, मथुरा, गोरखपुर, मुरादाबाद नगर निगमों से 02-02 पार्षद तथा झांसी, फिरोजाबाद एवं सहारनपुर नगर निगम से 01-01 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसी प्रकार नगर पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित 37 सदस्यों में से आगरा से 13, महराजगंज से 10, गोण्डा से तीन कुशीनगर, प्रयागराज, फतेहपुर एवं मैनपुरी से 02-02 तथा गोण्डा एवं श्रावस्ती से 01-01 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि झांसी में एक नगर पालिका अध्यक्ष सहित विभिन्न जनपदों में 36 नगर पालिका परिषद सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने बताया कि आगरा से 9 नगर पालिका परिषद सदस्य, रामपुर एवं शामली से 04-04 नगर पालिका परिषद सदस्य, सहारनपुर से 03 नगर पालिका परिषद सदस्य, गोण्डा, झांसी, मथुरा एवं लखीमपुर खीरी से 02-02 नगर पालिका सदस्य तथा जालौन, फतेहपुर फिरोजाबाद, बहराइच, महराजगंज, सम्भल सीतापुर एवं हरदोई से 01-01 नगर पालिका परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
इन निकायों में चार मई को होगा मतदान
प्रथम चरण के 37 जिलों में से 10 नगर निगमों, 819 नगर निगम वार्ड, 103 नगर पालिका परिषदों, 2740 नगर पालिका परिषद वार्डों, 275 नगर पंचायतों एवं 3645 नगर पंचायत वार्डों सहित अर्थात् 388 निकायों एवं 7204 वाडों में 7592 पदों का निर्वाचन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन 10 नगर निगमों में 9699 मतदान स्थल, 2558 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 63 लाख 03 हजार 542 पुरुष मतदाता एवं 53 लाख 62 हजार 151 महिला मतदाता नगर निगमों में हैं. इसी प्रकार 103 नगर पालिका परिषदों में 8214 मतदान स्थल तथा 2566 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 39 लाख 12 हजार 656 पुरुष मतदाता एवं 35 लाख 50 हजार 071 महिला मतदाता हैं.
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक 275 नगर पंचायतों एवं 3645 नगर पंचायत वार्डों में 5713 मतदान स्थल एवं 2144 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें 25 लाख 54 हजार 765 पुरुष मतदाता एवं 23 लाख 24 हजार 458 महिला मतदाता हैं. इस प्रकार 388 निकायों एवं 7204 वाडों हेतु 23 हजार 626 मतदान स्थल तथा कुल 7368 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. जिनमें कुल पुरुष मतदाता 1 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963 तथा कुल महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 12लाख 36 हजार 680 है. 10 नगर निगम के महापौर पदों के 126 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें 122 नामांकन वैध पाए गए हैं. इन नगर निगमों के महापौर पद पर निर्वाचन लड़ने वाले 113 उम्मीदवार हैं. इन 10 नगर निगमों के 819 पार्षदों हेतु निर्वाचन लड़ने वाले 5432 उम्मीदवार हैं. 103 नगर पालिका अध्यक्षों हेतु 1069 उम्मीदवार, नगर पालिका परिषद के 2740 सदस्यों हेतु 14862 उम्मीदवार तथा 275 नगर पंचायत अध्यक्षों के पद हेतु 2932 उम्मीदवार तथा 3645 नगर पंचायत सदस्यों हेतु 19818 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस प्रकार 7592 विभिन्न पदों हेतु 44 हजार 226 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसके लिए चार मई को मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी.
यह भी पढ़ें : सीएम आवास के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, बीजेपी विधायक को दे चुका है धमकी, जानिए वजह