लखनऊ: कांग्रेस पार्षद अमित चौधरी का इस बार पार्टी ने टिकट काट दिया गया. इससे नाराज अमित ने रविवार को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आनन-फानन में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की तरफ से उन्हें महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड से पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने वाली अंजलि सिंह को भी बीएसपी की तरफ से शंकरपुरबा तृतीय वार्ड से पार्षद का प्रत्याशी घोषित किया गया.
कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्षदों की जो सूची जारी की गई. उसमें पार्टी के वर्तमान पार्षद अमित चौधरी का नाम ही गायब था. अमित को उम्मीद थी कि वर्तमान पार्षद होने के नाते पार्टी उनका टिकट नहीं कटेगी, लेकिन कांग्रेस की तरफ से खेल कर दिया गया. इससे नाराज अमित चौधरी के तमाम समर्थक बड़ी संख्या में शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. इसके बाद पार्टी के तरफ से एलान किया गया कि जो 95 पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है, वह पूरी तरह से फर्जी है.
बाकायदा एक जांच पड़ताल समिति गठित कर दी गई, लेकिन रविवार तक पार्टी की तरफ से नई सूची जारी नहीं की गई. इससे जिन प्रत्याशियों का टिकट कटा था, वे समझ गए कि उनके साथ पार्टी ने खेल कर दिया है. रविवार को कांग्रेस से पार्षद रहे अमित चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी के विधान परिषद सदस्य भीमराव अंबेडकर और बीएसपी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र गौतम के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
इसके बाद पार्टी की तरफ से अमित चौधरी को उसी वार्ड से बीएसपी का पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी से पार्षद का टिकट मांग रही अंजलि सिंह को जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया, तो उन्होंने भी बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें भी तत्काल सदस्यता ग्रहण कराते हुए शंकरपुवा तृतीय वार्ड से पार्षद प्रत्याशी घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव: पूर्व कार्यवाहक मेयर सहित कई पार्षदों का कटा टिकट, जमकर हंगामा