ETV Bharat / state

लखनऊ: बिना मास्क कर्मचारियों को मुख्य सचिव ने लगाई फटकार - covid-19

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. जहां मुख्य सचिव को देख मौजूदा अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

कर्मचारी को फटकार लगाते मुख्य सचिव.
कर्मचारी को फटकार लगाते मुख्य सचिव.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 3:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी शुक्रवार दोपहर में विधान भवन रोड स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. मुख्य सचिव के सहकारिता मुख्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. यहां कार्यालय में बिना मास्क के बैठे कर्मचारियों को मुख्य सचिव ने फटकार लगाते हुए कहा कि हर हाल में मास्क लगाकर बैठें. फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है. मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के ज्यादातर कर्मचारी गायब मिले.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय से दोपहर करीब 12 बजे विधान भवन रोड स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय जा पहुंचे. मुख्य सचिव ने सबसे पहले भूतल पर स्थित सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के कमरे में प्रवेश किया. जहां मुख्य सचिव को देख मौजूदा कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान कर्मचारी मास्क नहीं लगाए हुए थे. जबकि कई कर्मचारी मोबाइल पर व्यस्त थे. मुख्य सचिव ने कमर्चारियों से ऑफिस टाइम में मोबाइल फोन उपयोग न करने की बात कही. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन करने को कहा. मुख्य सचिव ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है. ऐसी स्थिति में मास्क लगाकर ही बैठें, एक दूसरे के बीच की दूरी 2 गज की होना जरूरी है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए.

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने वहां पर उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया. जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिस पर अधिकारियों को भी उन्होंने फटकार लगाई. कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही अभी तक कुछ नहीं हुई है. हालांकि ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि मुख्य सचिव के स्तर पर या बाद में सहकारिता विभाग के स्तर पर नदारद मिले कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जाए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी शुक्रवार दोपहर में विधान भवन रोड स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. मुख्य सचिव के सहकारिता मुख्यालय पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. यहां कार्यालय में बिना मास्क के बैठे कर्मचारियों को मुख्य सचिव ने फटकार लगाते हुए कहा कि हर हाल में मास्क लगाकर बैठें. फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ठीक नहीं है. मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान सहकारिता विभाग के ज्यादातर कर्मचारी गायब मिले.

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को लोक भवन स्थित अपने कार्यालय से दोपहर करीब 12 बजे विधान भवन रोड स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय जा पहुंचे. मुख्य सचिव ने सबसे पहले भूतल पर स्थित सहकारिता विभाग के कर्मचारियों के कमरे में प्रवेश किया. जहां मुख्य सचिव को देख मौजूदा कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान कर्मचारी मास्क नहीं लगाए हुए थे. जबकि कई कर्मचारी मोबाइल पर व्यस्त थे. मुख्य सचिव ने कमर्चारियों से ऑफिस टाइम में मोबाइल फोन उपयोग न करने की बात कही. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन करने को कहा. मुख्य सचिव ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए नियमों का पालन करना बहुत आवश्यक है. ऐसी स्थिति में मास्क लगाकर ही बैठें, एक दूसरे के बीच की दूरी 2 गज की होना जरूरी है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए.

निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने वहां पर उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया. जिसमें काफी संख्या में कर्मचारी अनुपस्थित मिले. जिस पर अधिकारियों को भी उन्होंने फटकार लगाई. कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही अभी तक कुछ नहीं हुई है. हालांकि ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि मुख्य सचिव के स्तर पर या बाद में सहकारिता विभाग के स्तर पर नदारद मिले कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.