ETV Bharat / state

मुख्य सचिव ने लोकभवन कार्यालयों का किया निरीक्षण

राजधानी में मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को लोक भवन के कार्यलयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही.

गैरहाजिर कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में किए दर्ज.
गैरहाजिर कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में किए दर्ज.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 7:14 PM IST

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को लोकभवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गैरहाजिर कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए और कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी का यह दायित्व है कि कार्यालय को स्वच्छ रखें और समय से पहुंचें. उन्होंने औद्योगिक विकास अनुभाग-4 के अभिलेख कक्ष में रखे अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए.

गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजनैतिक पेंशन सेक्शन एवं एमएसएमई सेक्शन-2 में अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों. विद्युत रखरखाव खण्ड-1, पीडब्ल्यूडी में कक्ष के बाहर नाम पट्टिका पर नाम व पदनाम अंकित न होने पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष के बाहर लगी नाम पट्टिका पर नाम और पदनाम अवश्य लिखा जाए. उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : डाक विभाग का कर्मचारी पैसा लेकर गायब, सैलरी से काटी रकम

अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्य सचिव ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के कम्प्यूटर सेल में भी कम्प्यूटर के उपकरणों के रख-रखाव के निर्देश दिए. निरीक्षण के उपरान्त मुख्य सचिव ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त सभागार में औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी रहे.

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को लोकभवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गैरहाजिर कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए और कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी का यह दायित्व है कि कार्यालय को स्वच्छ रखें और समय से पहुंचें. उन्होंने औद्योगिक विकास अनुभाग-4 के अभिलेख कक्ष में रखे अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से रखने के भी निर्देश दिए.

गैरहाजिर कर्मचारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजनैतिक पेंशन सेक्शन एवं एमएसएमई सेक्शन-2 में अनुपस्थित कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज किए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित हों. विद्युत रखरखाव खण्ड-1, पीडब्ल्यूडी में कक्ष के बाहर नाम पट्टिका पर नाम व पदनाम अंकित न होने पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्ष के बाहर लगी नाम पट्टिका पर नाम और पदनाम अवश्य लिखा जाए. उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें : डाक विभाग का कर्मचारी पैसा लेकर गायब, सैलरी से काटी रकम

अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्य सचिव ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के कम्प्यूटर सेल में भी कम्प्यूटर के उपकरणों के रख-रखाव के निर्देश दिए. निरीक्षण के उपरान्त मुख्य सचिव ने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त सभागार में औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.